Chhello Show Controversy: छेलो शो को लेकर हुआ विवाद, FWICE ने कहा- भारतीय फिल्म नहीं, जूरी को रद्द किया जाए
Chhello Show Controversy फिल्म छेलो शो के चुनाव पर विवाद हो गया हैl इसके चयन पर पुनर्विचार करने की मांग की गई हैl वहीं इस फिल्म को विदेशी फिल्म भी बताया गया हैl बीएन तिवारी इसके लिए एक शिकायत पत्र भी लिखने वाले हैl
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया से मांग की है कि वे छेलो शो निर्णय पर पुनर्विचार करें
फिल्म आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स के फैंस इन दोनों फिल्मों में से किसी एक को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने का प्रयास कर रहे थेl यूनियन ने अब फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया से मांग की है कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेंl उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छेलो शो भारतीय फिल्म नहीं हैl छेलो शो इंग्लिश में रिलीज हुई है, जिसका नाम 'लास्ट फिल्म शो' हैl यह एक गुजराती ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन पान नलिन ने किया हैl फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि यह एक विदेशी फिल्म है और भारत की ओर से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए सही एंट्री नहीं हैlGujarati film "Chhello Show" is India's official entry for Oscars 2023: Gujarat Govt pic.twitter.com/RoJrMivRub
— ANI (@ANI) September 20, 2022
अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, 'छेलो शो फिल्म भारतीय फिल्म नहीं है'
अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस बारे में कहा, 'छेलो शो फिल्म भारतीय फिल्म नहीं है और फिल्म के चुनाव की प्रक्रिया गलत हैl कई हिंदी फिल्में जाने लायक थीl इनमें आरआरआरआर और द कश्मीर फाइल्स का नाम शामिल है लेकिन जूरी ने एक विदेशी फिल्म का चुनाव किया, जिसे सिद्धार्थ रॉय कपूर ने खरीदा हैl' बीएन तिवारी ने आगे कहा, 'हम दोबारा चुनाव चाहते हैं और वर्तमान जूरी को खत्म कर दिया जाएl वहां आधे लोग बरसों से है और वह फिल्म देखते नहीं जब वोटिंग करने जाते हैं अगर लास्ट फिल्म शो को भेजा गया है तो यह भारत की छवि को धूमिल करेगाl'Our RRR lost to Gujarati film Chhello Show in the race for oscar. Our Kazipet denied coach factory. Gujarat gets a locomotive factory. Our Hyderabad lost WHO centre to Jamnagar in Gujarat. Our Hyderabad International arbitration tribunal gets a competitor in GIFT city in Gujarat.
— Prof. K.Nageshwar (@K_Nageshwar) September 21, 2022
बीएन तिवारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को शिकायत पत्र लिखने वाले हैं
SuperStar #Rajinikanth Reference in India's #Oscar Nominated Gujarati Movie #ChhelloShow (#LastFilmShow)😎🔥
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) September 23, 2022
The Only One The Super One💥pic.twitter.com/36wfXSnOwi