Children's Day 2023: किसी ने 6 तो किसी ने 10 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, फिर बड़े होकर किया दिलों पर राज
Childrens Day सिनेमा की दुनिया में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपना करियर बेहद कम उम्र में शुरू किया था। सिनेमा में बालपन बिताने के बाद ये जब हीरो बनकर पर्दे पर आये तो छा गये। इन कलाकारों के बचपन की तस्वीरें और एक्टिंग के वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे। बहुत कम लोग जानते होंगे कि आशा पारेख ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग शुरू की थी।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 14 Nov 2023 12:29 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा में ऐसे कई दिग्गज कलाकार हुए हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ दिलों पर भी राज किया। इन कलाकारों ने अपनी अभिनय कला से सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। कुछ कलाकार तो ऐसे हैं, जिन्होंने बचपन से ही अदाकारी का हुनर दिखाना शुरू कर दिया था, जिनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो आज की पीढ़ी के लिए चौंकाने वाला पहलू हैं।
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस (Children's Day) के मौके पर बात ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी और बाद में सिनेमा पर राज किया।
आशा पारेख
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज अदाकार आशा पारेख ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की धड़कन बनने से पहले बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। उन्होंने 1952 में आयी फिल्म मां से 10 साल की उम्र में डेब्यू किया था। 1959 में आयी फिल्म दिल देके देखो से उन्होंने बतौर फीमेल लीड करियर शुरू किया था।यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award- 54 साल में 6 अभिनेत्रियों को मिला सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार, दो गायिकाएं शामिल
ASHA PAREKH turns 78!
trained classical dancer, she featured in 90+ films since her debut as a child actor under the screen name Baby Asha. pic.twitter.com/uA9hdaLx4n
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) October 2, 2020