'शुक्र है मैंने उनके साथ तब काम किया वरना...', Chirag Paswan नहीं छोड़ते बॉलीवुड तो झेलना पड़ता कंगना का ये ताना
Chirag Paswan राजनीति में अपने कदम जमाने से पहले बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। 13 साल पहले कंगना रनौत के साथ मिले ना मिले हम में काम किया था। जब दोनों पार्लियामेंट में NDA की मीटिंग के लिए टकराए तो उनके फैंस के चेहरे खिल उठे। इस बीच अब चिराग पासवान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने कंगना को लेकर ये बात कही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से ही मंडी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और लोक जनशक्ति (राम विलास)पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चिराग पासवान राजनीति से पहले बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
13 साल पहले उन्होंने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के साथ 'मिले ना मिले हम' में काम काम किया था। बड़े पर्दे पर फिल्म बुरी तरह से पिट गयी और दोबारा कभी चिराग पासवान ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत नहीं आजमाई।
इसके कई सालों बाद चिराग पासवान और कंगना रनौत की मुलाकात NDA मीटिंग के लिए पार्लियामेंट में हुई। अब हाल ही में चिराग पासवान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उस वक्त बॉलीवुड छोड़ दिया वरना कंगना रनौत की कुछ बातों से वह नहीं बच पाते।
चिराग पासवान ने बताई बॉलीवुड छोड़ने की वजह
'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे 'धाकड़' अभिनेत्रियों में से एक हैं, वह किसी भी बात को बोलने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं,इसकी सराहना खुद चिराग पासवान भी कर चुके हैं। हाल ही में हाजीपुर से लोक सभा चुनाव में जीतने वाले नेता चिराग पासवान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा इसकी वजह बताई।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान वायरल, कहा- 'उनकी मां बैठी थीं, उनको बुरा लगा होगा'
ब्रूट इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने बॉलीवुड नहीं छोड़ा उन्होंने मुझे छोड़ दिया। मुझे लगता है मैं उसके लिए नहीं बना था और जल्द ही इस बात एहसास भी मुझे हो गया। एक बचपने का शौक होता है, स्कूल कॉलेज में आपके दोस्त बोलते हैं ना कि हैंडसम दिख रहा है, चढ़ा देते हैं वो। इसी चक्कर में मैं बस चला गया वहां पर, संजोग से मुझे एक फिल्म भी मिल गयी"।
कंगना रनौत के तानों से बचे चिराग पासवान?
चिराग पासवान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,आपको बता दें कि चिराग पासवान ने बीते दिन थप्पड़ विवाद में भी कंगना रनौत को सपोर्ट किया था और उन्हें एक मजबूत महिला बताया था।यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: वर्क कल्चर और वीकेंड पर MP कंगना रनौत का बड़ा कमेंट, सुन ऑफिस कर्मचारियों की बढ़ जाएगी बेचैनी?"मुझे जो फिल्म मिली वो कंगना रनौत के साथ ही थी। मैं खुश हूं कि कंगना रनौत के साथ मैंने ये फिल्म उस वक्त की आज कर रहा होता, तो जिस तरह से उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे को हाइलाइट किया है, उसमें तो मेरी ही क्लास लगती कि तुम जैसे लोगों ने ही जिंदगी बर्बाद की है"।