Chitrangda Singh का खुलासा, टेलकम पाउडर बनाने वाली कंपनी ने 'अधिक गोरी' नहीं होने के कारण किया था रिजेक्ट
Chitrangda Singh Talcum Powder Rejected चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। अब उन्होंने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें एक बड़ी नाम टेलकम पाउडर बनाने वाली कंपनी ने अधिक गोरी नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिया था।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 18 May 2023 09:50 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Chitrangda Singh Talcum Powder Rejected: फिल्म एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने सनसनीखेज खुलासा किया है कि एक नामी टेलकम पाउडर बनाने वाली कंपनी ने उनके स्किन के कलर को लेकर उन्हें रिजेक्ट किया था। चित्रांगदा सिंह ने हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।
चित्रांगदा सिंह की फिल्म गैसलाइट आई है
चित्रांगदा सिंह को हाल ही में फिल्म गैसलाइट में देखा गया है। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। इसमें उनके अलावा सारा अली खान और विक्रांत मेस्सी की अहम भूमिका है। चित्रांगदा सिंह ने बॉलीवुड में एक लंबा रास्ता तय किया है। वह फिल्मों में काम करने के पहले मॉडलिंग कर चुकी है। उन्होंने 2005 में आई फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से डेब्यू किया था। इसके पहले उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है। अब उन्होंने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की है।
चित्रांगदा सिंह को एक बड़ी टेलकम पाउडर ब्रांड ने रिजेक्ट किया था
चित्रांगदा सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें एक बड़ी टेलकम पाउडर ब्रांड ने रिजेक्ट किया था। वह कहती हैं, "मैं म्यूजिक वीडियो करती थी लेकिन मुझे एक बड़े टेलकम पाउडर कंपनी ने अधिक गोरी नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिया था। तब मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और मुझे लगा कि मुझमें वह बात नहीं है और तभी मुझे फिल्म का ऑफर आया। तब मुझे लगा कि यह अच्छी बात है। उन्हें लग रहा है कि मैं अच्छा काम करूंगी और मैंने देखा कि कई लोगों ने उस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था तो अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त मैं वाकई फिल्म करना चाहती थी।"चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म से किया डेब्यू
चित्रांगदा सिंह ने यह भी कहा कि जब वह फिल्म कर रही थी, तब उन्होंने यही सोचा कि यह सुधीर मिश्रा की फिल्म है। इसके अलावा वह और कुछ नहीं सोच रही थी। इस फिल्म में उनके अलावा केके मेनन, शाइनी आहूजा, सौरभ शुक्ला और राम कपूर भी थे। इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था। चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी किए हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय करती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है।