OMG! ओपनिंग डे के लिए Oppenheimer और Barbie की भारत में हुई इतनी एडवांस बुकिंग, जानकर रह जाएंगे दंग!
Oppenheimer Barbie Advance Booking In India हॉलीवुड की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। ये फिल्में हैं ओपेनहाइमर और बार्बी। फिल्म को लेकर भारत में भी फुल ऑन क्रेज देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे के लिए इन फिल्मों के लिए ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हुई है। आइए आपको बताते हैं अब तक कितने टिकट्स बिके हैं।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 17 Jul 2023 11:09 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Oppenheimer Barbie Advance Booking In India: भारतीय सिनेमा में अभी टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) का तूफान थमा ही नहीं है कि अब दो और हॉलीवुड फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने वाली हैं। ये फिल्में हैं- ओपेनहाइमर और बार्बी।
क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर (Oppenheimer) और ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) की बार्बी (Barbie) को लेकर दुनियाभर में क्रेज है। भारत में भी फिल्म को लेकर बराबर की बेकरारी है। जैसे ही इन फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई, भारत में लोगों ने टिकट्स बुक करनी शुरू कर दी। अब तक इतने टिकट्स बुक हो चुके हैं कि नंबर जान आप हैरान रह जाएंगे।
ओपनिंग डे के लिए ओपेनहाइमर की 90 हजार टिकट्स बिकी!
21 जुलाई 2023 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग 10 दिन पहले ही शुरू हो गई थी और एडवांस बुकिंग ओपन होने के कुछ ही घंटों में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला।Watch the new trailer for #Oppenheimer - only in theaters 7 21 23. pic.twitter.com/ZSrXov8Y3l
— Oppenheimer (@OppenheimerFilm) May 8, 2023
एक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने सोमवार को एक पोस्ट में ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा शेयर किया है। उनके आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ पहले दिन ओपेनहाइमर के लिए 90,000 से ज्यादा टिकट्स बुक गई हैं। ये टिकट्स आईमैक्स, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में बुक गई हैं।
भारत में बार्बी की कितनी टिकट्स बिकीं?
ग्रेटा गेरविग की बार्बी का भी भारत में कम क्रेज नहीं है। ये भी 21 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। हाल ही में, इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और अब तक ओपनिंग डे के लिए 16 हजार टिकट्स बिक चुके हैं। जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे साफ है कि ये मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है।क्या है ओपेनहाइमर और बार्बी की कहानी?
बात करें ओपेनहाइमर की तो ये फिल्म परमाणु बम बनाने वाले साइंटिस्ट रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में किलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, मैट डेमन, फ्लोरेंस पघ और एमिली ब्लंट लीड रोल में हैं। वहीं, बार्बी की कहानी की तो इस फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा में बार्बी फंतासी दुनिया से निकलकर इंसानों की दुनिया में आ जाती है। इस फिल्म को लेकर दुनियाभर में चर्चा है। मूवी में मारगॉट रॉबी और रायन गोसलिंग अहम किरदार में हैं।