CID के इंस्पेक्टर अभिजीत 'भक्षक' में बने खलनायक, अपनी शानदार एक्टिंग से दिलों पर छाए Aditya Srivastava
Aditya Srivastava Bhakshak सीआईडी’ (CID) के इंस्पेक्टर अभिजीत उर्फ आदित्य श्रीवास्तव इन दिनों अपनी फिल्म भक्षक (Bhakshak) को लेकर चर्चा में हैं। जो हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है। 21 सालों तक आदित्य श्रीवास्तव ने छोटे पर्दे इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई और अभिनेता के इस किरदार को लोगों ने भरपूर प्यार भी दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aditya Srivastava Bhakshak: टीवी का पॉपुलर शो रहा सीआईडी (CID) तो हर किसी को याद रहा है। इस शो ने दर्शकों का मनोरंजन करीब 21 सालों तक जो किया था। पूरे 21 साल तक चलने के बाद यह शो 27 अक्टूबर 2018 को ऑफ एयर हुआ था।
यूं तो शो की कई स्टार कास्ट बदली लेकिन जो नहीं बदले वो थे दया से लेकर एसीपी प्रद्युमन और अभिजीत। ‘सीआईडी’ (CID) के इंस्पेक्टर अभिजीत उर्फ आदित्य श्रीवास्तव इन दिनों अपनी फिल्म भक्षक (Bhakshak) को लेकर चर्चा में हैं। जो हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें- Bhakshak Teaser: पत्रकार बन Bhumi Pednekar करेंगी जमीनी हकीकत को उजागर, 'भक्षक' की रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
सीआईडी से खलनायक बने आदित्य
21 सालों तक आदित्य श्रीवास्तव ने छोटे पर्दे इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई और अभिनेता के इस किरदार को लोगों ने भरपूर प्यार भी दिया। अब पर्दे पर उनका खलनायक अवतार देख फैंस भी हैरान हो रहे हैं। हालांकि, इस रोल में भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म ‘भक्षक’ में आदित्य ने ब्रजेश सिंह का किरदार निभाया है। ये वो इंसान है जो फिल्म में बच्चे के यौन शोषण के लिए जिम्मेदार है और उसका सामना सीधे पत्रकार वैशाली (भूमि पेडनेकर) से होता है। जो ब्रजेश के गले की वो हड्डी बन जाती है, जिसे वो आसानी से निगल नहीं सकता।