यौन शोषण के आरोप में Siddiqui पर एफआईआर, एक्ट्रेस का खुलासा- बेटी बोलकर होटल में बुलाया, मैं हेल्पलेस थी
हेमा कमेटी रिपोर्ट के जरिये साउथ रीजन के मलयालम सिनेमा के नामी लोगों की पोल खुल रही है। कुछ अभिनेत्रियों ने मशहूर सितारों के खिलाफ यौन शोषण का खुलासा किया है। इस कड़ी में एक्टर सिद्दीकी का नाम भी शामिल है जिन पर कई साल पहले एक एक्ट्रेस के साथ होटल में गलत व्यवहार की जानकारी सामने आई है। इस मामले में अब शिकायत दर्ज की गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के यौन शोषण के दावों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फेमस निर्देशक, निर्माता और अभिनेताओं के खिलाफ अभिनेत्रियों के द्वारा वह खुलासे हुए हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ एक एक्ट्रेस से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) से इस्तीफा दे दिया। अब एक्टर के खिलाफ इसी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज
तिरुवनंतपुरम में म्यूजियम पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट पुलिस चीफ को भेजे गए ईमेल के जरिये शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि सिद्दीकी ने जनवरी 2016 में मस्कट होटल में एक्ट्रेस का यौन शोषण किया था।
एक्ट्रेस ने यौन शोषण की खोली पोल
एक्ट्रेस ने पुलिस कम्प्लेन में उनके साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट का खुलासा करते हुए बताया कि सिद्दीकी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। 2019 में हेमा कमेटी रिपोर्ट में यौन शोषण का यह खुलासा किया गया था, जिसके अब सामने आने के बाद सिद्दीकी ने कहा कि उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने पब्लिक में आकर सिद्दीकी के खिलाफ बयान दिया।एक्ट्रेस ने आरोप लगाया, ''मैंने बस प्लस टू कम्प्लीट ही किया था, जब सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने मुझे कॉन्टैक्ट किया। मुझे लगा वह फेक अकाउंट है, लेकिन बाद में पता चला कि वह उनका रियल अकाउंट है। उनकी फिल्म सुखामायीरिकत्ते (Sukhamaayirikkatte) का प्रीव्यू शो खत्म हुआ था, तब उन्होंने मस्कट होटल में मुझे डिस्कशन के लिए बुलाया था। मैं तब 21 साल की थी। उन्होंने मुझे 'मोल' (मलयालम में बेटी) कहकर बुलाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मेरे साथ ऐसा करेंगे। जब मैं वहां गई, तो उन्होंने मुझे सेक्सुअली हैरेस किया।''
'आईने में देखें, तो क्रिमिनल दिखेगा'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''वह एक जाल था। मैं वहां से बच निकलने में कामयाब रही। सिद्दीकी नंबर वन क्रिमिनल है। वह अब जो भी कह रहे हैं, वह सब झूठ है। जब हेमा कमेटी रिपोर्ट रिलीज हुई थी, तब मैंने उन्हें बात करते सुना था। अगर वह खुद को आईने में देखें, तो एक क्रिमिनल दिखेगा। उनकी वजह से मैंने अपने सपने और मेंटल हेल्थ खोई है। मैंने जहां कहीं भी मदद मांगी, कहीं से मदद नहीं मिली।''
बता दें कि सिद्दीकी के खिलाफ इस मामले की जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी।यह भी पढ़ें: जेंडर चेंज करा लड़की बनी Anjali Ameer से सूरज वेंजरामूदु ने कही थी ऐसी बात, हेमा कमेटी रिपोर्ट के बीच खुली पोल