Move to Jagran APP

Leo के गाने 'ना रेडी' को लेकर थलपति विजय के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, फिल्म पर बैन लगाने की मांग

Police Complaint On Thalapathy Vijay लियो गीत ना रेडी में नशीली दवाओं के उपयोग के कथित महिमामंडन के लिए थलपति विजय के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। चेन्नई पुलिस आयुक्त के पास एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज की और विजय के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की। शिकायतकर्ता ने फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 26 Jun 2023 02:05 PM (IST)
Hero Image
Complaint lodged against Thalapathy Vijay over Leo song Naa Ready
नई दिल्ली, जेएनएन। थलपति विजय के खिलाफ उनकी आने वाली फिल्म लियो के गाने ना रेडी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। गाने का वीडियो अभी रिलीज नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिन पहले एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया था।  चेन्नई के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर नशीली दवाओं और शराब के उपयोग का महिमामंडन करने के लिए अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की। फिल्म पर बैन की भी मांग की गई है।

विजय के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

विजय, तृषा कृष्णन और संजय दत्त अभिनीत लियो का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। ना रेडी गाने को विजय और अनिरुद्ध ने गाया है, जिन्होंने इसे कंपोज भी किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को, चेन्नई स्थित आरटीआई सेल्वम ने फिल्म के खिलाफ चेन्नई पुलिस आयुक्त के पास एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज की और विजय के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत में कहा गया है कि गाने के जरिए विजय नशीली दवाओं के सेवन का महिमामंडन कर रहे हैं। सोमवार को सेल्वम ने व्यक्तिगत रूप से भी अपनी शिकायत सौंपी।

शराब को लेकर जताई आपत्ति

ना रेडी के म्यूजिक वीडियो में फिल्म की कुछ तस्वीरें और झलकियां हैं, जिसमें विजय को मुंह में सिगरेट लेकर नाचते हुए देखा जा सकता है और बैकअप डांसर्स के हाथों में बीयर के मग हैं। गाने के बोल भी शराब के बारे में हैं। दिलचस्प बात यह है कि सेल्वम ने निर्देशक लोकेश की पिछली फिल्म विक्रम के खिलाफ भी ऐसी ही शिकायत की थी, जिसमें कमल हासन ने अभिनय किया था। हालांकि, फिल्म नशीली दवाओं के विरोधी के रूप में थी और हासन को एक पूर्व विशेष ऑप्स अधिकारी के रूप में एक कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए दिखाया गया था।

10 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

ना रेडी का वीडियो जल्द ही रिलीज किया जाएगा। अभी तक फिल्म की टीम ने सेल्वम के दावों या आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और यह साल की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्मों में से एक है। गौतम वासुदेव मेनन, अर्जुन, मिस्कीन, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद एक्शन थ्रिलर में सहायक कलाकारों का हिस्सा हैं।