Move to Jagran APP

Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' पर आग बबूला हुईं कांग्रेस सांसद Ranjeet Ranjan, फिल्म को बताया बीमारी

Ranjeet Ranjan On Animal सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इस समय कामयाबी के रथ पर सवार है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ इस मूवी को लेकर काफी आलोचन हो रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने एनिमल को लेकर अपना गुस्सा निकला है और इस मूवी को समाज के लिए बीमारी बताया है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 08 Dec 2023 08:36 PM (IST)
Hero Image
एनिमल पर बरसीं कांग्रेस सांसद (Photo credit-Ani Twitter)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranjeet Ranjan On Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। सुपरस्टार रणबीर कपूर की इस फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर तहलका मचा दिया है।

हालांकि कई लोग इस मूवी के कंटेंट को लेकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने एनिमल पर हल्ला बोला है। इस फिल्म को लेकर जमकर खरी खुटी सुनाई हैं।

'एनिमल' पर भड़कीं रंजीत रंजन

एक तबका रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की जमकर प्रशंसा कर रहा है। जबकि दूसरी ओर एक तबका इस मूवी की लगातार आलोचना कर रहा है। हाल ही में संसद में रंजीत रंजन ने एनिमल मूवी को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रंजीत इस फिल्म पर बात करती दिख रही हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा है- ''फिल्में हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं। फिल्में हमको आईना दिखाती हैं। लेकिन आज के समय में एनिमल जैसी मूवी बन रही हैं, जिसमें हिंसा और महिलाओं के प्रति अपमान को दिखाया जा रहा है। फिल्म में इस तरह का मूवी में ऐसा वायलेंस दिखाया गया जो समाज में गलत धारणा पेश करता है। कैसे एक्टर अपनी पत्नी के साथ बर्ताव करता है वो सोचने का मुद्दा है।

View this post on Instagram

A post shared by Asian News International (@ani_trending)

इस तरह की फिल्म देखने से 11वीं और 12वीं के छात्रों पर काफी असर पड़ रहा है वह एनिमल जैसे हीरो को अपना रोल मॉडल समझते हैं, जोकि विचार करने का विषय है। कबीर सिंह में भी हीरो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जो व्यवहार करता है, उससे समाज में महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।''

बच्चियों ने बीच में छोड़ी 'एनिमल'

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए रंजीत रंजन ने बताया- ''मेरी बेटी कॉलेज के सेंकेड ईयर में पढ़ रही है। उसने अपनी सहेलियों के साथ फिल्म एनिमल को देखा। आलम ये रहा कि बच्चियों ने रोते हुए इस मूवी को बीच में ही छोड़ दिया।

इससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि महिलाओं को इस तरह की वायलेंस दिखाने वाली मूवीज कैसे प्रभावित कर रही हैं। ये फिल्में नहीं समाज के लिए बीमारी हैं।'' इस तरह से रंजीत रंजन ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- Animal Day 8 Box Office Collection: 'एनिमल' ने तोड़ा Sanju का रिकॉर्ड, 8वें दिन हुई बंपर नोटों की बरसात