Bollywood Copied Songs: 'मुन्नी बदनाम-चोली के पीछे क्या है,' पाकिस्तानी गानों से प्रेरित ये बॉलीवुड सॉन्ग्स
Bollywood Industry and Copied Songs साउथ सिनेमा हॉलीवुड या कोरयाई फिल्मों की कॉपी को लेकर बॉलीवुड मूवीज के बारे में काफी चर्चा होती रही है। लेकिन सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि कई ऐसे गाने हैं जो दूसरे देश की फिल्म इंडस्ट्री से मेल खाते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वो कौन से हिंदी सॉन्ग्स हैं जो पाकिस्तानी गानों से प्रेरित हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 13 Feb 2024 06:24 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। Copied Hindi Songs: फिल्म 'सौतन की बेटी' में अभिनेत्री रेखा पर फिल्माया गया गाना 'हम भूल गए हर बात' फैंस का फेवरेट माना जाता है। रिलीज के 35 साल बाद भी सुरों की कोकिला लता मंगेशकर के इस गीत को सुनकर आज भी दिल भर आता है। लेकिन क्या आपको पता है के इस सॉन्ग को सबसे पहले दिग्गज पाकिस्तानी पार्श्व गायिका नसीम बेगम ने गाया था। साल था 1960 और फिल्म थी 'सहेली', जिसमें 'हम भूल गए हर बात' को पहली बार सुना गया था।
सिर्फ ये ही सॉन्ग नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के कई ऐसे पॉपुलर गीत हैं, जो पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री से नाता रखते हैं। आइए इस लेख में हम आपको उन चुनिंदा गानों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी सॉन्ग से मेल-खाते हैं।
तू मेरी जिंदगी है (आशिकी)
साल 1990 में डायरेक्टर महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिकी' हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन रोमांटिक मूवी में से एक माना जाती है। इस फिल्म की लव स्टोरी के साथ-साथ शानदार गीतों ने भी फैंस का दिल जीता। आशिकी का एक पॉपुलर सॉन्ग- तू मेरी जिंदगी है, जिसका खास पाकिस्तानी कनेक्शन है।दरअसल आशिकी से पहले इस गीत को पाकिस्तान की लोकप्रिय गायिका तसव्वुर खानम ने 1972 में गाया था। इसके अलावा इमरान हाशमी की फिल्म 'जहर' का 'अगर तुम जाओ गाने' के बोल पाकिस्तानी फिल्म 'इमानदार' में तसव्वुर का 'अगर तुम मिल जाओ' सॉन्ग से मेल खाते हैं।
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम (साजन)
सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'साजन' अपने कमाल के गीतों को लेकर जानी जाती है। सिंगर अनुराधा पोंडवाल की जादुई आवाज में इस मूवी का गाना 'बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम' 1991 में काफी मशहूर हुआ।
बता दें ये सॉन्ग पाकिस्तान के दिग्गज गायक मेंहदी हसन साहब शहंशाह-ए-गजल का 'बहुत खूबसूरत है मेरा सनम' से पूरी तरह से प्रेरित है।ये भी पढ़ें- Bollywood Playback Singing: बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग का इतिहास गहरा, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत?