Move to Jagran APP

Coronavirus Fight: कोरोना वायरस को लेकर अजय देवगन की ख़ास अपील, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया समर्थन

Coronavirus Fight कोविड-19 को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी ओर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस बीच अजय देवगन की एक ख़ास अपील सामने आई है।

By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 23 Apr 2020 02:33 PM (IST)
Coronavirus Fight: कोरोना वायरस को लेकर अजय देवगन की ख़ास अपील, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया समर्थन
 नई दिल्ली, जेएनएन। Coronvirus Fight: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया इस वक्त परेशान है। भारत में पिछले कुछ समय से कोविड-19 (Covid-19) का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भारत सरकार इससे बचने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया जा चुका है। वहीं, इस के खिलाफ़ बॉलीवुड सेलेब्स अपनी ओर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस बीच अजय देवगन की एक ख़ास अपील सामने आई है। 

अजय देवगन की अपील

अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से ख़ास अपील की। इस वीडियो में अजय देवगन जिम में वर्कआउट कर रहे होते हैं। तभी एक और अजय देवगन आते हैं और कहते हैं कि सर, मैं आपका नया बॉडीगार्ड सेतु। अजय देवगन कहते हैं कि लेकिन मेरे पास कई बॉडीगार्ड हैं। इस पर सेतु अपनी खूबियां बताता है। सेतु कहता है- मैं अलग किस्म का बॉडीगार्ड हूं। कोरोना वायरस से आपकी बॉडी को सिर्फ सेतु गार्ड कर सकता है।.. मैं आपको पहले ही बता देता हूं कि आपको कोरोना वायरस से कोई ख़तरा तो नहीं। आपके आस-पास कोई कोरोना पॉजिटिव हो, तो पहले ही अलर्ट कर देता हूं। अगर आप किसी कोरोना वायरस व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो फौरन अलर्ट कर देता हूं। ताकि कहीं आप इस बीमारी को अपनी फैमिली तक ना पहुंचा दें।

इसे भी पढ़ें- अर्नब गोस्वामी पर गुंडों ने किया हमला तो भड़क उठे स्टार्स, कहा- ‘सरकार उनकी सुरक्षा करे’

दरअसल, अजय देवगन इस वीडियो के सहारे लोगों से सेतु एप का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रत्येक भारतीय के लिए व्यक्तिगत बॉडीगार्ड बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ इंडिया का धन्यवाद। सेतु मेरा बॉडीगार्ड और आपका भी। अभी डाउनलोड करिए सेतु आरोग्य।'

पीएम का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन की बातों का समर्थन किया। उन्होंने लिखा, 'सही कहा आपने। आरोग्य सेतु हमारी, हमारे परिवार और राष्ट्र की रक्षा करता है। एप डाउनलोड करें और COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करें।' गौरतलब है कि इस एप के जरिए सरकार लगातार कोरोना वायरस से लोगों को बचाना चाहती है।