Move to Jagran APP

एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस के भारत आने पर बनाया असंवेदनशील वीडियो, फिर मांगी माफी

Coronovirus कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए असंवेदनशील वीडियो को लेकर अब एक्ट्रेस चार्मी कौर ने माफी मांगी है।

By Mohit PareekEdited By: Updated: Tue, 03 Mar 2020 01:51 PM (IST)
एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस के भारत आने पर बनाया असंवेदनशील वीडियो, फिर मांगी माफी
 नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। चीन सहित कई अन्य देशों में अभी तक कोरोना वायरस से 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले केरल में तीन मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना वायरस के भारत आने के बाद देश में भी डर का माहौल है, लेकिन इसी बीच साउथ इंडियन सिनेमा एक्ट्रेस चार्मी कौर ने कोरोना वायरस पर असंवेदनशील और वीडियो शेयर किया है। इस वजह से एक्ट्रेस की काफी आलोचना भी हो रही हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस वीडियो को लेकर माफी मांग ली है।

दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के मामले सामने आने पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो बनाया था और इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही थीं। इस वीडियो में वो काफी खुश होकर कोरोना वायरस के भारत आने की बात कह रही हैं, जिसकी वजह से हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस बैठी हैं और कोरोना वायरस के भारत आने को लेकर खुश होकर बात कर रही हैं।

चार्मी ने इस वीडियो में कहा, 'कोरोना वायरस दिल्ली और तेलंगाना में आ चुका है। ऐसा मैंने सुना है और यही न्यूज में भी है।' इसके बाद खुश होते हुए चार्मी कहती हैं 'मुबारक हो कोरोना वायरस आ गया है।' अब लोग कह रहे हैं कि पूरी दुनिया में इससे लोग परेशान हैं और कई लोगों की इससे मौत हो चुकी है, फिर भी एक्ट्रेस का इस तरह मजाक करना काफी गलत है।

जब लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और आलोचना की तो उन्होंने इस वीडियो के लिए माफी मांगी है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ट्वीट पर माफी मांगते हुए कहा, 'मैंने आप सभी के सारे कमेंट्स पढ़े और मैं इस वीडियो के लिए आपसे माफी मांगती हूं। यह बेहद संवेदनशील विषय पर बचकाना हरकत थी और मैं आगे से अपने रिएक्शंस पर सजग रहूंगी, क्योंकि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।' अब उनकी माफी वाला ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस तमिल, मलायलम, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।