Vidyut Jammwal ने इस नामी फिल्म क्रिटिक पर लगाया घूस मांगने का आरोप, Crakk की रिलीज के बाद सामने आया मामला
विद्युत जामवाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म क्रैक- जीतेगा तो जिएगा (Crakk - Jeetegaa Toh Jiyegaa) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के साथ एक बार फिर एक्टर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कमाई के मामले में क्रैक को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है जबकि फिल्म को रिलीज हुए अभी चंद दिन ही हुए है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) बॉलीवुड के एक्शन स्टार्स में गिने जाते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म क्रैक (Crakk) रिलीज हुई है। एक्टर पिछले काफी दिनों से जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। वहीं, अब क्रैक की रिलीज के बाद एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। विद्युत जामवाल ने एक बड़े फिल्म क्रिटिक पर उनसे घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।
विद्युत जामवाल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर घूम मांगने के इस मामले का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें- Crakk Review: जब कहानी में ही हों इतने क्रैक्स तो कैसे बनेगी बात! विद्युत के एक्शन की डोर पर टिकी पूरी फिल्म
विद्युत ने लगाया घूस का आरोप
विद्युत जामवाल ने ये भी जानकारी दी कि फिल्म क्रिटिक ने उन्हें ब्लॉक तक कर दिया है। एक्टर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "घूस मांगना एक जुर्म है, और घूस देना भी एक जुर्म है!! क्या मेरा जुर्म ये है कि मैंने घूस नहीं दी ???...अगली बार अब जब भी आप किसी की सराहना करेंगे- तो हमें मुजरिम के बारे में पता होगा।"
विद्युत की फिल्म क्रैक
विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक- जीतेगा तो जिएगा' (Crakk - Jeetegaa Toh Jiyegaa) एक एक्शन फिल्म है, जो कुछ दिनों पहले 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है। विद्युत जामवाल के अलावा क्रैक में एमी जैक्सन, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही भी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- Vidyut Jammwal को Crakk का प्रमोशन करना पड़ा भारी, फिल्म के लिए शेयर कर दिया ऐसा वीडियो, हो गई फजीहत