Crew Trailer: बड़े पर्दे पर काफी अलग दिखा 'क्रू' का ट्रेलर, सेंसर बोर्ड ने कई डायलॉग्स को किया रिप्लेस
करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे लोगों ने काफी पसंद किया। हालांकि बड़े पर्दे पर इसके ट्रेलर में काफी बदलाव देखने को मिले। दरअसल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इसके बड़े पर्दे का ट्रेलर में कई डायलॉग्स को रिप्लेस किया है। बता दें कि यह मूवी कुछ ही दिन में रिलीज होने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर आज 16 मार्च को जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इसके ट्रेलर को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के मुख्य किरदारों की केमिस्ट्री, स्क्रीनप्ले और ह्यूमर सभी चीज की बहुत तारीफ की गई।
हालांकि, अब बड़े पर्दे पर दिखाए गए ट्रेलर में और डिजिटल ट्रेलर में लोगों को काफी बदलाव देखने को मिले हैं। दरअसल, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इसके बड़े पर्दे का ट्रेलर में कई बदलाव किए हैं।
यह भी पढ़ें: Crew Trailer: हेरी-फेरी की मसालेदार कहानी करीना, कृति और Tabu की 'क्रू', टीजर के बाद ट्रेलर भी निकला मजेदार
क्रू के इस सीन में हुए बदलाव
डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म क्रू का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। हालांकि, जिन लोगों ने इसे बड़े पर्दे पर देखा उन्हें इसमें कई बदलाव नजर आए। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल ट्रेलर के एक सीन में तब्बू एयर होस्टेस की भूमिका निभाते हुए नजर आ रही हैं।
तभी वह प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले एक यात्री को आपत्तिजनक शब्द कहते हुए नजर आती हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर जारी किए गए ट्रेलर में सेंसर बोर्ड ने उस शब्द को बदल दिया है। ऐसे में अब फैंस यह सोच रहे हैं कि जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तो क्या उसमें भी बदलाव देखने को मिलेंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म
'क्रू' में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देने वाले हैं। वहीं, कपिल शर्मा इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। यह फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर द्वारा निर्मित है।फिल्म 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे एक एयरलाइन कंपनी में काम करने वाली तीन एयर होस्टेस की कहानी दिखाई गई है, जो दिवालिया हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor: साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार करीना कपूर, यश के साथ 'टॉक्सिक' में आएंगी नजर!