Crew Worldwide Box Office Day 7: दुनियाभर में 'क्रू' ने उड़ाया गर्दा, पहले हफ्ते में ही कमा लिए इतने करोड़
कृति सेनन करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Crew Worldwide Box Office Day 7) पर आगे बढ़ते जा रही है। हालांकि फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन बाद में अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना ली। क्रू ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन कमाई बढ़कर डबल हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' ने थिएटर्स में रिलीज के एक हफ्ते पूरे कर लिए है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि, 'क्रू' अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिर भी फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई कर ली है।
'क्रू' की स्टारकास्ट ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिलीज के बाद भी कृति सेनन फिल्म के लिए लगातार इवेंट्स में शामिल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- Shaitaan Worldwide Box Office: दुनियाभर में 'शैतान' ने पसारे पैर, कमाई में तोड़ा 'सिंघम रिटर्न्स' का रिकॉर्ड
कैसी रही 'क्रू' की ओपनिंग ?
'क्रू' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में अपनी रफ्तार बढ़ाती हुई नजर आई। रिलीज के पहले दिन 'क्रू' ने दुनियाभर में 20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन कमाई बढ़कर 41.13 करोड़ हो गई। इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड 62.53 करोड़ ग्रॉस कमाए।
पहले हफ्ते में कमाए कितने करोड़ ?
'क्रू' ने इसके बाद भी ठीक- ठाक बिजनेस किया। चौथे दिन फिल्म ने 77.33 करोड़ और छठवें दिन 82.58 करोड़ की ग्रॉस कमाई की। वहीं, सातवें दिन भी बिजनेस आगे बढ़ा। फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार की बिजनेस रिपोर्ट शेयर की है। 4 अप्रैल को दुनियाभर में 'क्रू' 87.28 का ग्रॉस कलेक्शन किया। वीकेंड पर फिल्म के बिजनेस में इजाफा हो सकता है, क्योंकि मुकाबले में कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं है यानी मार्केट में 'क्रू' का ही राज होगा।यह भी पढ़ें- Crew Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट बनी 'क्रू', 'शैतान' की काली शक्तियों के बीच छप्परफाड़ कमाई