World Cup 2023: क्रिकेट की अनोखी दास्तां दिखाती हैं ये फिल्में, वर्ल्ड कप के दौरान भूलकर भी न करें मिस
ICC Cricket World Cup 2023 मौजूदा समय में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे विश्व कप की प्रतियोगिता भारत की सरजमीं पर लौटी है। इस बीच हम इस लेख में आपके लिए हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो क्रिकेट की शानदार कहानी को दिखाती हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 10 Oct 2023 08:31 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cricket Based Bollywood Movies: भारत देश में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। लंबे अरसे से देखा जा रहा है कि क्रिकेट के प्रति देशवासियों की दीवागनी जगजाहिर है। इन दिनों आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) भारत में खेला जा रहा है, जिसको लेकर फैंस में काफी जुनून देखने को मिल रहा है।
ये लाजिमी भी है क्योंकि 12 साल के इंतजार के बाद एकदिवसीय विश्व कप इंडिया में जो खेला जा रहा है। अब जब बात क्रिकेट की हो रही है तो हम आपके लिए बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो क्रिकेट की अनोखी दांस्ता दिखाती हैं।
लगान-2001 (Lagaan)
साल 2001 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक आशुतोष गोवरिकर के निर्देशन में बनी सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'लगान' एक शानदार फिल्म है। इस फिल्म कहानी हर किसी के दिल को आसानी से छू जाती है। ब्रिटिश शासनकाल में लगान वसूलने का कानून के खिलाफ एक क्रिकेट मैच का रोमांच फिल्म लगान में देखने को मिलता है।आमिर के अलावा इस मूवी में ग्रेसी सिंह, रघुवीर यादव, यशपाल शर्मा और दया शंकर पांडे जैसे कई कलाकार मौजूद हैं। इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इकबाल-2005 (Iqbaal)
बॉलीवुड के फेमस एक्टर श्रेयस तलपड़े के फिल्मी करियर की सबसे शानदार फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें 'इकबाल' का नाम जरूर शामिल होगा। इस मूवी में श्रेयस ने एक ऐसे लड़के का किरदार अदा किया है जो बोल और सुन नहीं सकता, लेकिन फिर भी उसका सपना अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का रहता है।
ऐसे में किस तरह से वह लड़का अपना सपना साकार करता है, उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इकबाल को एक बार तो जरूर देखना होगा। इस मूवी में श्रेयस के अलावा नसीरुद्दीन शाह और गिरीश करनाद जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में मौजूद हैं।