Move to Jagran APP

'पैड मैन' की साइकिल होगी नीलाम, कमाई से होगा महिलाओं की भलाई का ये काम

'पैड मैन' में अक्षय ज़्यादातर एक पुरानी साइकिल की सवारी करते नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म में पत्नी बनीं राधिका आप्टे को इसी साइकिल पर घुमा रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sun, 28 Jan 2018 05:23 PM (IST)
Hero Image
'पैड मैन' की साइकिल होगी नीलाम, कमाई से होगा महिलाओं की भलाई का ये काम
मुंबई। अक्षय कुमार की आगामी फ़िल्म 'पैड मैन' मासिक धर्म के दौरान महिलाओं की स्वच्छता का संदेश और प्रेरणा देती है। महिला कल्याण की विचारधारा को आगे ले जाते हुए निर्मातओं ने तय किया है कि 'पैड मैन' की साइकिल की नीलामी की जाएगी और इससे अर्जित हुई रक़म एक सामाजिक संस्था को दान कर दी जाएगी।

'पैड मैन' में अक्षय ज़्यादातर एक पुरानी साइकिल की सवारी करते नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म में पत्नी बनीं राधिका आप्टे को इसी साइकिल पर घुमा रहे हैं। साइकिल 'पैड मैन' में अक्षय की साथी है, जो उनके किरदार को ढालने में मदद करती है। इस साइकिल नीलामी की जानकारी अक्षय ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर की है। साइकिल की नीलामी एक वेबसाइट के माध्यम से की जा रही है, जिसका लिंक अक्षय ने दिया है। नीलामी से हुई कमाई को लाड़ली नाम के अभियान को दान कर दिया जाएगा, जो बच्चियों के कल्याण के लिए पॉप्यूलेशन फ़र्स्ट नाम की संस्था चलाती है। 

यह भी पढ़ें: पैड मैन की दरियादिली से गदगद पद्मावती, खिलजी ने भी कहा- शुक्रिया अक्षय सर

वेबसाइट पर दी गयी शर्तों के अनुसार, ये नीलामी 20 फरवरी तक इस वेबसाइट पर लाइव रहेगी। नीलामी बंद होने के बाद 45 घंटों अर्थात 22 फरवरी को 3 बजे तक विजेता को तय राशि जमा करवानी होगी। 7 से 10 दिन के भीतर साइकिल विजेता के यहां पहुंचा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 2.0 ने बाहुबली2 को ये रिकॉर्ड रिलीज़ से पहले तोड़ा

जैसा कि आप जानते ही हैं कि 'पैड मैन' सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित फ़िल्म है, जिन्होंने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को होने वाली तक़लीफ़ों को ध्यान में रखते हुए सस्ती क़ीमत के सैनिटरी नैपकीन बनाने की मशीन और विधि ईजाद की थी। 'पैड मैन' अब 9 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। आर बाल्की ने इसे डायरेक्ट किया है, जबकि अक्षय की बेगम ट्विंकल खन्ना इसकी प्रोड्यूसर हैं। सोनम कपूर फ़िल्म में विशेष भूमिका अदा कर रही हैं।