Move to Jagran APP

बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते....साउथ स्टार Darshan Thoogudeepa पर को-स्टार ने किए कई बड़े खुलासे

साउथ एक्टर दर्शन थुगुदीपा इन दिनों फैन रेणुकास्वामी के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं। वहीं इस बीच उनकी को-एक्टर ने उनके बारे में कई राज खोले हैं। एक्टर ने बताया कि उनको गुस्सा बहुत जल्दी आता है और मैं भी उनसे लिमिट में ही बात करती थी। रेणुकास्वामी की 8 जून को हत्या कर दी गई थी।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 22 Jun 2024 04:39 PM (IST)
Hero Image
दर्शन थुगुदीपा की को-स्टार ने बताया कि उन्हें गुस्सा जल्दी आता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। रेणुका स्वामी मर्डर मामले में फंसे साउथ एक्टर दर्शन थुगुदीपा अब और कंट्रोवर्सी में फंसते नजर आ रहे हैं। एक्टर पर उनकी को-स्टार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। को-स्टार ने दावा किया है कि एक्टर ने एक आदमी को सिर्फ इसलिए मरवा दिया क्योंकि वो उनकी को-स्टार पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजता था।

वहीं अनुष्का राय नाम की एक अन्य को-एक्टर ने इन सभी बातों पर विश्वास करने से मना कर दिया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में को-एक्टर ने कहा कि उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि अभिनेता किसी की हत्या कर सकते हैं क्योंकि वो देखने में बहुत ही शांत और केयरिंग इंसान लगते हैं।

दर्शन को जल्दी गुस्सा आता है

इस मामले में और खुलकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "दर्शन को एंगर इशूज हैं, मतलब उन्हें जल्दी गुस्सा आता है। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि उन्हें हर बात पर गुस्सा आता है। वो बहुत ही नम्र इंसान भी हैं। लोग उनसे बहुत चीजें ध्यान में रखकर बात करते हैं। मैं भी उनसे जब बात करती हूं तो बहुत लिमिट में ही बोलती हूं।" हालांकि इन सभी बातों में एक्ट्रेस ने ये साफ किया कि उसे दर्शन और पवित्रा के रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

इसके अलावा अनु्ष्का ने दर्शन की पत्नी और उनके 15 साल के बेटे को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने बताया कि दर्शन पर आरोप अभी तय नहीं हुए हैं लेकिन फिर भी लोग इंस्टाग्राम कमेंट्स में उनको भला बुरा कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दर्शन फैन मर्डर केस को लेकर Ram Gopal Varma ने किया रिएक्ट, बोले - ये सब Star Worship का नतीजा है...

क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के चित्रदुर्ग के रहने वाले 33 साल के रेणुका स्वामी की 8 जून को उनके घर से अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके आरोप में कथित तौर पर दर्शन और उनके साथ 9 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। रेणुका स्वामी का शव हत्या की अगली सुबह बेंगलुरु के एक नाले में मिला था।

यह भी पढ़ें: Renukaswamy Murder Case: कन्नड़ अभिनेता Darshan Thoogudeepa की पत्नी हैं पवित्रा गौड़ा? एक्टर के वकील ने खोला राज