इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखे Dawood Ibrahim जैसे किरदार, ऋषि कपूर से अजय देवगन तक बने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर
बॉलीवुड फिल्मों में मुंबई के अंडरवर्ल्ड को कई बार दिखाया गया है। कभी किसी गैंगस्टर का राइज तो कभी एनकाउंटर के जरिए अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर फिल्मकारों का कैमरा घूमा है। मुंबई अंडरवर्ल्ड की धुरी रहे Dawood Ibrahim से प्रेरित किरदार भी कई फिल्मों में दिखे। अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे से लेकर वन्स अपॉन अ टाइम और शूटआउट एट वडाला में दाऊद से प्रेरित किरदार नजर आये।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 18 Dec 2023 05:16 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई अंडरवर्ल्ड फिल्ममेकर्स का पसंदीदा विषय रहा है। नब्बे और उसके बाद के सालों में अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स पर आधारित कई फिल्में आईं। इनमें कुछ ऐसी भी थीं, जिनमें फिल्म के मुख्य किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित रहे। इन फिल्मों में अजय देवगन से लेकर इमरान हाशमी तक ने अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार निभाये।
ब्लैक फ्राइडे
2004 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों की साजिश पर आधारित थी। इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम का किरदार विजय मौर्य ने निभाया था। उनका लुक और गेटअप डॉन से काफी मिलता था।
डी डे
2013 में रिलीज हुई फिल्म 'डी डे' में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल सेठ उर्फ गोल्डमैन का किरदार निभाया था, जो दाऊद से प्रेरित था। इस फिल्म में मुंबई बम धमाकों की खतरनाक झलक देखने को मिली थी। कहानी डॉन को पाकिस्तान से भारत लाने के मिशन पर आधारित थी।यह भी पढ़ें: Salaar Release Trailer 2 Out- सालार में दम फूंकने के लिए मेकर्स ने लगाया जोर, रिलीज से चार दिन पहले नया ट्रेलर
शूटआउट एट वडाला
2013 में आयी निर्देशक संजय गुप्ता की यह फिल्म मुंबई के गैंगस्टर मान्या सुर्वे के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म में सुर्वे का किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया था, जबकि डॉन दिलवर इम्तियाज हास्कर के रोल में सोनू सूद थे। यह किरदार दाऊद से प्रेरित बताया गया।