Deadpool और राज कपूर '420' कनेक्शन, 50 साल बाद भी हिंदी सिनेमा के 'शो मैन' को नहीं भूला हॉलीवुड
डेडपूल एंड वुल्वरिन जल्द ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ह्यू जैकमैन और रेयान रेनॉल्ड्स की इस मूवी को लेकर भारत में भी जबरदस्त बज बना हुआ है। इस बीच हम आपको डेडपूल और राज कपूर का खास कनेक्शन बताने जा रहे हैं जिसे 50 साल बाद भी हॉलीवुड सिनेमा भूला नहीं। आइए विस्तार से जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में सिनेमा जगत के लिए सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर हॉलीवुड मूवी डेडपूल और वुल्वरिन (Deadpool And Wolverine) को देखा जा रहा है। अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी जल्द डेडपूल की तीसरी किस्त के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस वक्त हम आपको राज कपूर और डेडपूल के कनेक्शन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जिसे जानकार यकीनन तौर पर आपको हैरानी होने वाली है। खास बात ये है कि 50 साल बाद भी हॉलीवुड सिनेमा राज कपूर साहब को नहीं भूल पाया है।
डेडपूल और राज कपूर का नाता
साल 2016 में डेडपूल फिल्म फ्रेंचाइजी का आगाज हुआ। टिम मिलर के निर्देशन में बनी डेडपूल पार्ट 1 हिंदी वर्जन में एक बात बेहद रोचक थी, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। फिल्म में एक टैक्सी ड्राइवर दिखाया गया था, जोकि भारतीय मूल का होता है और उसे पुराने गाने सुनने का शौक होता है।ये भी पढ़ें- दुनियाभर में Deadpool & Wolverine को जबरदस्त ओपनिंग मिलने का अनुमान, 3000 करोड़ पार हो सकता है आंकड़ा
एक बार डेडपूल भी उसकी गाड़ी में बैठ जाता है और वह राज कपूर (Raj Kapoor) की साल 1955 में आई कल्ट मूवी श्री 420 का पॉपुलर गाना ''मेरा जूता है जापानी'' सुनकर मजे लेता हुआ नजर आता है। 2016 के हिसाब से करीब 51 साल बाद इस हॉलीवुड मूवी में राज कपूर की फिल्म का गाना सुनाया गया है।
उससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अंग्रेजी सिनेमा में हिंदी सिनेमा के शो मैन की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। इसके अलाला डेडपूल में और भी कई शानदार बॉलीवुड सॉन्ग को जगह दी गई थी।