Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण ने सबके सामने उड़ाया प्रभास का 'मजाक', बिग बी ने भी उठाया मौके का फायदा
प्रभास-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज को बस अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं ऐसे में मेकर्स दर्शकों से कनेक्ट रहने के लिए जोरो-शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में कल्कि के थिएटर में आने से कुछ दिनों पहले ही प्री-रिलीज इवेंट हुआ जिसमें दीपिका से लेकर प्रभास और पूरी स्टारकास्ट पहुंची।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास-दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की मल्टीस्टारर फिल्म बस अब से 10 दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि-2898 एडी' में एक नवयुग को दिखाया जाएगा। अपनी बिग बजट फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था और अब हाल ही में मेकर्स ने सिनेमाघरों में इस फिल्म के दस्तक देने से कुछ दिनों पहले मुंबई के एक थिएटर में इस फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा।
जिसको अटेंड करने के लिए पूरी स्टारकास्ट पहुंची। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने प्रभास का काफी मजाक उड़ाया, तो बिग बी ने भी कुछ ऐसा किया जिससे सब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
प्रभास ने की बात तो दीपिका ने सबके सामने उड़ाया मजाक
प्रभास ऑनस्क्रीन कितना भी एक्शन कर लें, लेकिन असल में वह काफी शांत और शर्मीले स्वभाव के हैं। हाल ही में वैजयंती मूवीज ने मुंबई में हुए प्री-रिलीज इवेंट को अपने Youtube चैनल पर लाइव प्रसारित किया था। इस इवेंट की शुरुआत सभी सितारों के किरदारों को इंट्रोड्यूस करने से हुई।
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन ने खरीदी कल्कि 2898 AD की पहली टिकट, इस खास शख्स को कर दी गिफ्ट, शोले से है कनेक्शन
अभिनेता राणा दग्गूबटी ने एक-एक करके अमिताभ बच्चन से लेकर कमल हासन और दीपिका पादुकोण-प्रभास सहित सभी को मंच पर आमंत्रित किया, इसके बाद इवेंट शुरू हुआ, जहां कई आर्टिस्ट ने लाइव परफॉर्म दिया।
इस दौरान जब राणा ने प्रभास से कल्कि में सभी सितारों के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा तो एक्टर ने अमिताभ बच्चन से लेकर कमल हासन तक की तारीफ की, लेकिन वह अपने बगल में बैठी दीपिका पादुकोण के बारे में बात करना भूल गए और जब राणा ने प्रभास को याद दिया, तो एक्ट्रेस ने प्रभास की खिंचाई करते हुए कहा कि इन्होंने दो शब्द बोले, हमें इसी बात को सेलिब्रेट करना चाहिए।