सरहद पार पाकिस्तान में भी दीपिका रणवीर को लेकर हो रही ऐसी बातें, सुनकर चौंक जाएंगे
दीपिका और रणवीर शादी के बाद 18 नवंबर को भारत वापस लौटने वाले हैं.
By Rahul soniEdited By: Updated: Thu, 15 Nov 2018 09:00 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हालांकि दोनों ने अब तक कोई आॅफिशियल फोटोग्राफ्स नहीं भेजे हैं. चूंकि यह पहले से तय था कि रणवीर सिंह और दीपिका सिंधि रिति रिवाज से भी शादी संपन्न हो जाने के बाद ही अपनी आॅफिशियल तस्वीर जारी करेंगे. इसकी घोषणा भी हो गयी है कि दोनों शादी के बाद तस्वीरें आयेंगी.
दीपिका और रणवीर ने कोंकणी रिति रिवाज से 14 नवंबर को शादी पूरी की है. इटली में सख्त इंतजाम के बीच दोनों की शादी हो गयी. खास बात यह थी कि मशहूर सिंगर शुभा मुदगल ने इस जश्न में चार चांद लगाये. जब दीपिका पादुकोण मंडप की ओर बढ़ रही थीं, उस वक्त शुभा मुदगल गीत गा रही थीं और दीपिका धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही थी. शादी के दौरान शुभा लाइव गा रही थी. शादी साउथ इंडियन स्टाइल में पूरी की गयी. शादी के बाद सभी मेहमानों को केले के पत्ते में खाना परोसा गया था. दीपिका ने गोल्डन और लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी. वही रणवीर ने धोती कुर्ता पहन रखा था. खबर है कि शादी के दौरान साउथ इंडियन डिशेज , जिनमें दीपिका की पसंद के सारे व्यंजन रखे गये थे. खास तरह की रसम, पोरन पुली और बाकी मंगलोरियन डिशेज रखे गये थे.
खास बात यह है कि दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर उनके फैन्स जितने भारत में उत्साहित हैं. उससे भी कहीं अधिक पाकिस्तान में उत्साहित हैं. जी हां, 14 नवंबर को लगातार सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर ट्रेंड हो रहे थे. ठीक उसी तरह सरहद पार के भी उनके फैन्स दोनों को एक साथ देखने के लिए बेचैन हैं. 14 नवंबर को पाकिस्तान की टॉप ट्रेडिंग में दीपवीर की शादी भी आ रही थी. इससे साफ जाहिर है कि दोनों कितने के फैन्स उन्हें लेकर किस तरह उत्साहित हैं और उनकी लोकप्रियता पाकिस्तान में भी किस कदर है. दीपिका और रणवीर शादी के बाद 18 नवंबर को भारत वापस लौटने वाले हैं.