दीपिका पादुकोण की लव लाइफ हो या फिर उनकी फिल्में फैंस उनके बारे में काफी कुछ जानते हैं। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण ने पहली बार कैमरा 2007 में नहीं, बल्कि आठ साल की उम्र में फेस किया था।
आज हम आपको बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण की जिंदगी से जुड़े 10 ऐसे अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं, जो इससे पहले शायद ही आपने सुने होंगे।
दीपिका पादुकोण के परिवार के नाम का क्या है मतलब?
दीपिका पादुकोण के परिवार में टोटल 4 सदस्य हैं। उनके पिता और पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, उज्ज्वला पादुकोण और छोटी बहन अनीशा पादुकोण। आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि दीपिका पादुकोण उनकी मां-पिता और बहन चारों के नाम का मतलब एक ही है। दीपिका पादुकोण के परिवार में सभी के नाम का मतलब है 'लाइट'।
किस देश में हुआ है दीपिका पादुकोण का जन्म?
दीपिका पादुकोण का जन्म पांच जनवरी 1986 में हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस का जन्म इंडिया में नहीं, बल्कि डेनमार्क के कोपेनहेग में हुआ था। जब दीपिका पादुकोण महज 11 महीने की थी, तब वह अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में शिफ्ट हो गयी थीं।
किस उम्र में दीपिका पादुकोण ने किया था कैमरा फेस?
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही अपने अभिनय और खूबसूरती का जादू हर किसी पर चला दिया था, लेकिन ये पहली बार नहीं था जब एक्ट्रेस ने कैमरा फेस किया।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Birthday: शाह रुख के बाद इन स्टार्स संग इश्क फरमाएंगी दीपिका, ये हैं एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में
इससे पहले जब वह महज 8 साल की थी तो उन्होंने कुछ एड कैम्पियन में काम किया था। साल 2004 में जब उन्होंने एक साबुन का विज्ञापन किया था, तो वह सुर्खियों में आई थीं।
कैसे बनी दीपिका पादुकोण 'ओम शांति ओम' का हिस्सा?
दीपिका पादुकोण ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत भले ही शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' से की हो, लेकिन इस फिल्म का ऑफर उन्हें साल 2006 में मिला था। सबसे पहले फराह खान ने उन्हें साल 2006 में हिमेश रेशमिया के गाने 'नाम है तेरा-तेरा' में देखा था। देखते साथ ही निर्देशक ने ये निर्णय ले लिया था कि वह उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करेंगी।
कन्नड़ फिल्म से हुई थी दीपिका के फिल्मी करियर की शुरुआत
दीपिका पादुकोण ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम भले ही 'ओम शांति ओम' के साथ रखा हो, लेकिन उनके फिल्मी करियर की शुरुआत इस मूवी से नहीं हुई है। दीपिका पादुकोण ने साल 2006 में ही एल्बम के अलावा कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से की थी।
दीपिका पादुकोण ने बॉडी डबल के लिए किया था इनकार
आपको बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' में दीपिका पादुकोण ने डबल रोल निभाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने फिल्म के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने खुद ही जापानी मार्शल आर्ट्स फॉर्म जूजूत्सु में महारथ हासिल की। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने उन्होंने खुद ही अपने स्टंट्स किये थे।
2013 था दीपिका पादुकोण का साल
साल 2013 में दीपिका पादुकोण ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शुरुआत रेस 2 से हुई थी, इसके बाद उन्होंने कई सालों के बाद ये जवानी है दीवानी में काम किया। इस फिल्म के सुपरहिट होते ही उनकी जोड़ी शाह रुख खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में बनी। रोहित शेट्टी की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही और फिर वह रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम-लीला' में नजर आईं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
एनिमेटेड फिल्म का हिस्सा भी रह चुकी हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने साल 2014 में रजनीकांत की तमिल फिल्म 'कोचादाइयां' में भी काम किया था, जो इंडिया की पहली फोटोरियलिस्टिक कैप्चर फिल्म थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एक एनिमेटेड कैरेक्टर निभाया था, जो बिल्कुल एक्ट्रेस की तरह ही था।
बैडमिंटन ही नहीं बेसबॉल खेलने में भी माहिर हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का स्पोर्ट्स के लिए लव काफी पुराना रहा है, ये तो हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने स्टेट लेवल पर बेसबॉल भी खेला है।
मीठे की काफी शौकीन हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण के बारे में ये तो हम सब जानते हैं कि बेंगलुरु में पले-बढ़े होने की वजह से वह साउथ इंडियन फूड खाने की काफी शौकीन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उससे भी ज्यादा दीपिका पादुकोण को मीठा खाना पसंद है।
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर अलग-अलग किरदार अदा किये हैं। साल 2023 में दीपिका पादुकोण 'जवान' और 'पठान' के साथ बीते साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं। आने वाले साल में वह तीन बड़े प्रोजेक्ट्स 'फाइटर', 'सिंघम अगेन' और प्रोजेक्ट-के में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Best Roles: वेरोनिका, मीनम्मा या लक्ष्मी? आपको पसंद है दीपिका पादुकोण का कौन सा अवतार?