'मदर इंडिया देखकर हर कोई...', Shefali Shah ने फिल्मों का बचाव करते हुए कही ये बड़ी बात
शेफाली शाह एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई फिल्मों और शो में काम किया है। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्मों का बचाव करते हुए कहा है कि हर सबक लोग फिल्मों से सीख रहे हैं ऐसा नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर फिल्म अच्छा प्रभाव नहीं डाल पा रही तो बुरी चीजों के लिए सारी जिम्मेदारी सिर्फ उस पर क्यों डाली जा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई बार फिल्में तब विवाद में आ जाती हैं, जब उसके किसी दृश्य से दर्शक संतुष्ट नहीं होते या फिर उनकी भावनाएं आहत होती हैं। इंटरनेट मीडिया के दौर में यह तेजी से होता है। 'एनिमल' फिल्म के साथ ऐसा तब हुआ था, जब रणबीर कपूर का किरदार तृप्ति डिमरी के किरदार से जूते चाटने के लिए कहता है। फिल्म के उस सीन पर ट्रोलिंग हुई थी।
अब एक साक्षात्कार में शेफाली शाह ने फिल्मों का बचाव करते हुए कहा कि मदर इंडिया फिल्म देखकर हर कोई मदर इंडिया की इज्जत तो नहीं करने लग गया ना। अगर फिल्म बराबरी का अच्छा प्रभाव नहीं डाल पा रही है, तो बुरी चीजों के लिए सारी जिम्मेदारी केवल उस पर क्यों डाली जा रही है।
यह भी पढ़ें: Shefali Shah को नेशनल अवॉर्ड जीतने का नहीं मिला कोई फायदा, कहा- 'कई साल से काम कर रही लेकिन पहचान...'
लोग जिम्मेदारियां एक फिल्म पर डाल रहे हैं। सिर्फ 'एनिमल' फिल्म की ही बात नहीं है। जब आइटम नंबर्स करते हैं, तो कहा जाता है कि महिला को एक सजावटी वस्तु की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन वह भूल जाते हैं कि वह महिला भी तो आइटम नंबर करने के लिए तैयार है। कोई सर पर बंदूक रखकर नहीं कराया गया है। फिल्मों में दिखाया जाता है कि बेटा अपनी मां की कितनी इज्जत कर रहा है।
क्या लोग वह सीखते हैं? ऐसा तो नहीं है न कि हर पाठ वह फिल्मों से सीख रहे हैं। जब अच्छी बातें नहीं अपना रहे हैं, तो ऐसा क्यों सोचना कि सब बुरा फिल्मों की वजह से सीख रहे हैं। फिल्मों पर इस तरह का बोझ डालना बहुत ही अवास्तविक है। मुझे लगता है कि आपको कंटेंट या तो पसंद आ सकता है या नहीं। दर्शकों की जो भी पसंद होगी, उसकी इज्जत है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि यह दिखाओ, वो मत दिखाओ।
शेफाली शाह ओटीटी की क्वीन कही जाती हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट शो में काम किया है। उनके शो 'दिल्ली क्राइम' को लोगों ने काफी पसंद किया था।यह भी पढ़ें: 'अब कभी नहीं बनूंगी Akshay Kumar की ऑनस्क्रीन मां', 'दिल्ली क्राइम' फेम शेफाली शाह ने आखिर क्यों कही ऐसी बात