Move to Jagran APP

दिल्ली हाई कोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत केस से प्रेरित फिल्म पर रोक लगाने से इनकार, कहा- 'सब सार्वजनिक है'

Sushant Singh Rajput OTT Movie सुशांत सिंह राजपूत केस पर बनी फिल्म एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है जिसके खिलाफ उनके पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस किया था। सुशांत का निधन 2020 में हुआ था। उनका शरीर उनके आवास पर मिला था। केस फिलहाल सीबीआई के पास है जिसके फैसले का इंतजार सुशांत का परिवार और चाहने वाले कर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 12 Jul 2023 05:38 PM (IST)
Hero Image
Delhi High Court refused to ban the film on Sushant Singh Rajput. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से प्रेरित फिल्म की स्ट्रीमिंग को रोकने से इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि एक्‍टर के न‍िजी अध‍िकार उनकी मौत के साथ ही खत्‍म हो गए हैं।

लिहाजा, इस फिल्म की स्ट्रीमिंग पर रोक नहीं लग सकती है। सुशांत पर बनी फिल्म जून, 2021 से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है।

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से प्रेरित एक फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' लपालप ओरिजिनल नाम के प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। सुशांत के पिता केके सिंह ने फिल्‍म को बैन करने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। राइट टू प्राइवेसी यानी निजता के अधिकार का हनन करने के तहत मामला भी दर्ज करवाया। इसके बाद ये केस दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया।

सुशांत के अधिकार उनके पिता को नहीं मिल सकते

जस्टिस सी हरिशंकर ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा-

व्यक्तित्व अधिकारों के साथ-साथ गोपनीयता और प्रचार के अधिकार भी सुशांत की मौत के साथ समाप्त हो गए। किसी की भी मौत के बाद ये अधिकार उनके रिश्तेदार को विरासत में नहीं दिए जाते। यदि यह भी मान लिया जाए कि फिल्म सुशांत के पब्‍ल‍िसिटी राइट्स का उल्लंघन करती है अथवा उन्हें बदनाम करती है, फिर भी ये अधिकार स्वंय अभिनेता के हैं। इन्हें उनके पिता को नहीं दिया जा सकता। ये अधिकार अभिनेता की मौत साथ ही समाप्त हो गए हैं। फिल्म मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित, जो पहले से सार्वजनिक हैं।

सार्वजनिक है केस से जुड़ी सारी जानकारी

जस्टिस हरिशंकर ने अपने फैसले में कहा कि कानून खुद को सेलिब्रिटी संस्कृति को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं बनने दे सकता। फिल्म में दिखाई गई सारी चीजें मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

जस्टिस हरिशंकर ने आगे कहा कि जब ये सारी जानकारी मीडिया द्वारा दिखाई जा रही थी, तब सुशांत के पिता ने इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी। नतीजतन, उपलब्ध जानकारी पर फिल्म बनाने के लिए सहमति की आवश्यकता नहीं पड़ी। इसलिए मेकर्स ने ना तो सुशांत की निजता के अधिकार का हनन किया और ना ही उनके पिता केके सिंह का।

View this post on Instagram

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

उन्होंने कहा कि फिल्‍म पहले ही ऑनलाइन प्लेटफार्म लपालप पर रिलीज की जा चुकी है, अब तक हजारों लोगों ने इसे देख भी लिया होगा। फिर इस पर बैन लगाने का कोई औचित्‍य नहीं है। गौरतलब है कि 34 वर्षीय मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।