Dev Anand 100th Birth Anniversary: सिनेमाघरों में देव आनंद की फिल्मों का मेला, 30 शहरों में होगी स्क्रीनिंग
Dev Anand 100th Birth Anniversary मशहूर एक्टर देव आनंद के 100वें जन्मदिन को और भी यादगार बनाने के लिए इस बार उनकी 4 बेहतरीन फिल्में एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएंगी। यह दो दिनों का फिल्म फेस्टिवल होगा। ऐसे में उनकी ये फिल्में कौन-कौन से शहरों में रिलीज होने वाली है उसकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 01:51 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के आइकॉनिक अभिनेता पद्मश्री देव आनंद के 100वें जन्मदिवस पर एक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) ने इस बात की जानकारी आज यानी सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
देव आनंद को किया जाएगा सम्मानित
बॉलीवुड को 'हम दोनों', 'तेरे घर के सामने', 'सीआईडी' और 'गाइड' जैसी कई हिट फिल्में देने वाले सदाबहार सुपरस्टार देव आनंद को उनके 100वें जन्मदिवस पर 'देव आनंद 100- फॉरएवर' नाम के समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Zeenat Aman: जब देश और इंडस्ट्री छोड़ने वाली थीं जीनत अमान, देव आनंद ने थामा हाथ, इस फिल्म से बनीं स्टार
After the success of “Bachchan Back to the Beginning” & “Dilip Kumar - Hero of Heroes”, FHF is back with another blockbuster festival - “Dev Anand @ 100-Forever Young” - to commemorate the 100th birthday of the evergreen star. pic.twitter.com/BLBf7XHleS
— Film Heritage Foundation (@FHF_Official) September 11, 2023
इन जगहों पर लगेंगी सुपरस्टार की फिल्में
सिर्फ इतना ही नहीं इस खास मौके पर उनकी चार फिल्मों को पूरे भारत के 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में 23 और 24 सितंबर को दो दिनों के लिए फिर से लगाया जाएगा। यह फेस्टिवल एनएफडीसी-एनएफएआई और पीवीआर आईनॉक्स की मदद से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
Photo Credit: Mid Day