Dev Anand Birth Anniversary: 87 साल की उम्र में रिलीज की आखिरी फिल्म, नसीरुद्दीन शाह ने निभाया खास रोल
Dev Anand 100th Birth Anniversary देव आनंद लगभग छह दशक फिल्मों में गुजारने के बाद आखिरी समय तक सक्रिय रहे थे और फिल्मों का निर्माण-निर्देशन कर रहे थे। उनकी आखिरी निर्देशित-अभिनीत फिल्म चार्जशीट है जो 2011 में रिलीज हुई थी। 90वें जन्मदिन से चंद साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और जैकीप श्रॉफ भी खास रोल्स में थे।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 26 Sep 2023 09:37 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Dev Anand 100th Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री कलाकार देव आनंद की आज (26 सितम्बर) 100वीं जयंती है। देव साहब पर्दे पर अपने अभिनय तो रियल लाइफ में अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर थे।
इसी जिंदादिली ने उन्हें सदाबहार एक्टर बनाया और आखिरी समय तक सक्रिय रखा। 2011 में अपने निधन से लगभग ढाई महीने पहले ही देव आनंद की आखिरी फिल्म चार्जशीट रिलीज हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र तकरीबन 87 साल थी।
नई कहानियों और कलाकारों के लिए हमेशा बाहें खुली रखने वाले देव आनंद ने सिनेमा को अपने अंदाज से पेश किया, बॉक्स ऑफिस की परवाह किये बिना।
कुछ फिल्में सफल रहीं तो कुछ को सफलता नहीं मिल सकी, मगर बतौर फिल्ममेकर उन्होंने प्रयोग करना बंद नहीं किया। 26 सितम्बर को देव साहब की 100वीं जयंती के मौके पर उनके द्वारा निर्देशित कुछ फिल्में।
हरे रामा हरे कृष्णा
साल 1971 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। हरे रामा हरे कृष्णा में देव आनंद ने लीड रोल निभाने के साथ कैमरे के पीछे फिल्म को डायरेक्ट भी किया था। इस फिल्म की कहानी में 1960 के दशक की हिप्पी संस्कृति के बारे में देखने को मिलता है।देव आनंद का किरदार अपनी बहन की तलाश में काठमांडू जाता है। इस फिल्म से जीनत अमान को खूब लोकप्रियता मिली और हिंदी सिनेमा में उनकी सफलता का रास्ता खुला।
यह भी पढे़ं: Dev Anand 100th Birth Anniversary- इस हॉलीवुड एक्टर से प्रेरित होकर देव आनंद लाए थे स्कार्फ का ट्रेंड