Dev Anand की झलक पाने के लिए महिलाएं लगा देती थीं बिल्डिंग से छलांग, काला कोट पहनने पर था प्रतिबंध
देव आनंद को काले कोट में देखने के लिए महिलाएं बिल्डिंग से कूद जाती थीl रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि देव आनंद काले कोट में इतने खूबसूरत लगते थे कि महिलाएं उनको देखने के बाद अपना जीवन समाप्त कर लेती थीl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 17 Apr 2021 07:19 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैंl उनकी फिल्मों में गाइड, हरे कृष्णा, हरे राम और देश परदेश आज भी लोगों को काफी पसंद आती हैl वह असल जीवन में भी बहुत लोकप्रिय थेl क्या आप जानते हैं देव आनंद सार्वजनिक जगहों पर काला सूट पहन कर नहीं जा सकते थेl उन्हें ऐसा करने से मनाही थीl
जी हां, आपने सही पढ़ाl देव आनंद को काले कोट में देखने के लिए महिलाएं बिल्डिंग से कूद जाती थीl रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि देव आनंद काले कोट में इतने खूबसूरत लगते थे कि महिलाएं उनको देखने के बाद अपना जीवन समाप्त कर लेती थीl
देव आनंद फिल्म अभिनेता थेl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी फिल्में आज भी काफी पसंद की जाती हैंl उन्हें पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैl उनका निधन 2011 में हुआl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिचोरीमल आनंद हैl जबकि वह देव आनंद के नाम से जाने जाते थेl उन्होंने कई हिंदी फिल्मों का निर्माण भी कियाl वह 6 दशक तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहेl उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ थाl उनकी पत्नी का नाम कल्पना कार्तिक थाl उनके दो बच्चे सुनील आनंद और देवीना आनंद हुए थेl देव आनंद की इमेज रोमांटिक हीरो वाली थीl वह राजनीति में भी काफी सक्रिय थे।
उन्होंने एक बार फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को लेकर एक पार्टी बनाने का भी विचार किया थाl देव आनंद अंतिम समय तक अपनी स्टाइल बरकरार रखे हुए थेl देव आनंद की कई फिल्में क्लासिक फिल्मों की श्रेणी में आती हैl देव आनंद ने फिल्म अभिनेत्री जीनत अमान को भी लांच किया थाl
View this post on Instagram