Devon Ke Dev Mahadev फेम मोहित रैना ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर कसा तंज, बोले- आपको जिम्मेदार होना चाहिए
Mohit Raina Reacts On Adipurush Failure प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष के मेकर्स को इस माइथोलॉजिकल फिल्म की रिलीज के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ी। अब हाल ही में सीरियल देवों के देव...महादेव फेम मोहित रैना ने फिल्म की नाकामयाबी पर तंज कसा है। उन्होंने मेकर्स पर ताना मारते हुए एक ऐसा उदाहरण दिया जो आपका भी दिल छू लेगा।
मोहित रैना ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स को मारा ताना?
डीएनए न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में हाल ही में मोहित रैना ने फिल्म को मिले रिस्पांस के लिए 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत और मेकर्स को जिम्मेदार बताया। उन्होंने खास बातचीत में कहा,अगर आप क्रिएटिविली कुछ करते हैं, या आपका कुछ क्रिएटिव दृष्टिकोण हैं एक खास प्रोजेक्ट के लिए। आप कोई फिल्म जब दर्शकों के लिए बनाते हैं, तो आप उनके लिए जिम्मेदार हैं। आपको थोड़ा जिम्मेदार होना पड़ता है। हम जब कुछ बनाते हैं, तो अपने लिए तो बनाते नहीं हैं। हम जो उपयोग करते हैं, वो अपने तो करते नहीं।
हम कोई चीज ऑडियंस के लिए बना रहे हैं- मोहित रैना
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "इसलिए निश्चित रूप से मेकर्स को इस बात के लिए जिम्मेदार होना चाहिए और समझना चाहिए कि ऑडियंस क्या देखना चाहती है और हम उन्हें क्या सर्व कर रहे हैं।जब हम कभी बाहर खाना खाने जाते हैं, तो या तो हम अपना फूड ऑर्डर करते हैं, या फिर जब हमें कोई स्पेसिफिक चीज समझ नहीं आती, तो हम शेफ से पूछते हैं कि उनके रेस्टोरेंट में सबसे अच्छी चीज क्या है। अगर हमें कोई डिश पसंद नहीं आती है, तो हम उससे ये गुजारिश करते हैं कि वह उसे सुधारे, क्योंकि अंतत उन्हें वह खाना उनके कस्टमर को डिलीवर करना है।