पत्नी ऐश्वर्या से सेपरेशन के बाद धनुष ने ससुर के घर के पास बनाया बंगला न्यारा, क्यों भड़क रहे हैं फैंस
हिंदी और साउथ फिल्मों में अपने शानदार स्टाइल और अभिनय की छाप छोड़ने वाले रजनीकांत का भला कौन फैन नहीं हैं। खुद को थलाइवा स्टार का सबसे बड़ा फैन मानने वाले और उनकी बेटी ऐश्वर्या के एक्स पति धनुष ने हाल ही में अभिनेता के घर के पास चेन्नई के पॉश इलाके में एक बंगला खरीदा है लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा उन पर फूट रहा है।
16 साल की उम्र में धनुष ने देखा था सपना
यहां पर उन्होंने ये भी बताया कि वह अपनी एक्स वाइफ के पड़ोसी क्यों बने हैं। धनुष ने कहा,"अगर मुझे पता होता पॉएस गार्डन के पास घर लेना इतना बड़ा टॉपिक बन जाएगा तो मैं एक छोटा सा घर खरीद लेता। क्या मुझे ये पोएस गार्डन में घर नहीं लेना चाहिए था? अगर मैं सड़क पर रहता तो क्या मुझे सड़क पर रहने का ही हक था सिर्फ"।
"एक छोटी सी कहानी है इस घर को खरीदने के पीछे की। जब मैं 16 साल का था, मैं और एक दोस्त कैथल रोड (Chennai) में बाइक से कहीं जा रहे थे। आप सब जानते हैं कि मैं किसका फैन हूं। मैं उस वक्त थलाइवा का घर देखना चाहता था। मैंने किसी से पूछा कि रजनी सर का घर कहां है, उसने हमें डायरेक्शन बताया हम चलते गए। हमने देखा कि उस इलाके में बहुत सारे पुलिस ऑफिसर हैं। हमने एक से पूछा तो उन्होंने रजनीकांत के घर का रास्ता गाइड किया, लेकिन हमें कहा कि घर देखकर तुरंत निकल जाना"।
क्यों ट्रोल हो रहे हैं धनुष
इस इवेंट पर बातों ही बातों में धनुष ने ये भी कह दिया कि रजनीकांत और जयललिता का घर देखकर उन्होंने ये सोच लिया था कि वह इस पॉश इलाके में एक न एक दिन घर खरीदेंगे। धनुष ने कहा कि आज उन्होंने 16 साल के बच्चे के देखे उस सपने को पूरा किया और ये घर खुद को गिफ्ट किया। अब उनकी ये बात कुछ लोगों को तो काफी प्रेरित कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ लोगों को ये भी लग रहा है कि धनुष इंडस्ट्री का होने के बावजूद खुद को आउटसाइडर दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिसकी वजह से लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, "रजनीकांत और जयललिता खुद स्टार बने हैं, वह कोई नेपो किड नहीं हैं। हिम्मत कैसे हुई उनकी तुलना खुद के साथ करने की"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इनको लगता है कि ये रजनी सर हैं, ये बहुत ही ओवर हो रहा है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे धनुष पसंद है बतौर अभिनेता , लेकिन मैं ये सोचकर दुखी हो रहा हूं कि ये अब भी रजनी सर को इम्प्रेस करने में क्यों लगा हुआ है। क्या पोएस गार्डन में घर लेना इतना बड़ा मुद्दा है, मुझे नहीं लगता"।🤔 What is this new level of idiocy from Dhanush?
The guy says that the incident happened when he was 16 y.o. Was he an outsider back then? No. His father was a well-known director who had lost his magic.
At 18 y.o, his father pooled finances to produce a film with him as the… pic.twitter.com/3i6JGBdY8P
— Saikiran Kannan | 赛基兰坎南 (@saikirankannan) July 23, 2024