धनुष मुश्किल में , अदालत पहुंचे 'रीयल माँ-बाप ' का दावा करने वाले
मलमपट्टी के रहने वाले इस दंपत्ति ने दावा किया है कि उनका बेटा पढ़ाई में कमजोर होने के कारण 2002 घर से भाग गया था और बाद में वो धनुष के नाम से फिल्मों में काम करने लगा।
By ManojEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2016 11:04 PM (IST)
मुंबई। रजनीकांत के दामाद और 'रांझणा ' फेम धनुष इन दिनों अजीब सी मुश्किल में फंस गए हैं। मदुरै में मेलुर की एक अदालत ने धनुष को अपना असली बेटा बताने के एक बुजुर्ग कपल के दावे के बाद इस साउथ स्टार को समन भेजा है।
अदालत ने समन भेज कर धनुष को अगले साल 12 जनवरी को अदालत में पेश होने को कहा है। कातिरेशन और मीनाक्षी नाम के बुजुर्ग कपल ने अदालत में धनुष के बचपन की कुछ तस्वीरें और बर्थ सर्टिफिकेट पेश कर दावा किया कि धनुष उनका ही बेटा है और उसका असली नाम कलाईसेल्वम है।उन्होंने धनुष से हर महीने 65 हजार रूपये घरखर्च देने की मांग की है। उनका दावा है कि कलाईसेल्वम ने मेलुर में दसवीं तक आर सी हायर सेकेंडरी स्कूल और गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की है। मलमपट्टी के रहने वाले इस दंपत्ति ने दावा किया है कि उनका बेटा पढ़ाई में कमजोर होने के कारण 2002 घर से भाग गया था और बाद में वो धनुष के नाम से फिल्मों में काम करने लगा। रिटायर्ड बस कंडक्टर कातिरेशन और मीनाक्षी ने बताया कि एक्टर बनने के बाद से धनुष उनसे कभी मिलने नहीं आया और एक बार जब वो उससे मिलने चेन्नई गए लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री की स्पेशल सेल में अपने बेटे को हासिल करने के लिए गुहार भी की थी।