Dharmendra के छोटे भाई थे एक्टर, अजय देवगन के कजिन ने डायरेक्ट की फिल्म, क्या इन रिश्तों के बारे में जानते हैं आप?
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक स्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना दीवाना बनाया। इन्हीं में से कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिनके कजिन और रियल भाइयों ने भी उन्हें देखते हुए इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन अपने भाई जितनी पहचान नहीं बना सके। इस लिस्ट में आमिर-फैसल से लेकर अजय-अनिल देवगन तक कई नाम शामिल है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो एक-दूसरे से खास रिश्ता रखते हैं। इन्हीं में से कुछ ऐसे भाईयों की जोड़ियां भी हैं, जिन्होंने एक-दूसरे को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक्टिंग में अपना करियर बनाया।
हालांकि, इनमें से एक फेमस हुआ और दूसरे को वो पहचान नहीं मिल पाई, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। इस लिस्ट में अशोक कुमार-अनूप कुमार से लेकर अजय देवगन-अनिल देवगन और अनुपम खेर-राजू खेर तक कई स्टार्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जब जेल में बंद Sanjay Dutt के सामने मजबूर होकर बिलख पड़े थे सुनील दत्त, कहा- मेरे बच्चे मुझे माफ कर दे
अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार
वैसे तो इन तीनों भाइयों की जोड़ी ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, लेकिन अनूप कुमार अपने भाई अशोक कुमार और किशोर कुमार से तोड़ा पीछे रह गए। अशोक कुमार ने चलती का नाम गाड़ी और महल जैसी कई फिल्मों में काम करके अपना नाम बनाया। वहीं, किशोर कुमार ने भी इंडस्ट्री में खुद शोहरत हासिल की।
अजय देवगन-अनिल देवगन
अनिल देवगन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के कजिन हैं। एक तरफ अजय ने जहां इंडस्ट्री में एक्टर बनकर अपनी पहचान बनाई। वहीं, अनिल ने फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर में अपना करियर बनाया था।