बंगाली फिल्म का रीमेक थी Dharmendra की ये मूवी, 54 साल पहले ठुकरा दी थी प्रोड्यूसर की सलाह
Dharmednra ने अपने करीब 6 दशक के एक्टिंग करियर में इतनी सारी फिल्में की हैं जिनके बारे चर्चा करते हुए वक्त खत्म हो जाएगा लेकिन किस्से नहीं। आज हम हिंदी सिनेमा के ही-मैन की एक ऐसी फिल्म का रोचक किस्सा लेकर आए हैं जिसको लेकर अभिनेता ने निर्माता की एक सलाह को ठुकरा दिया था। आइए मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र और उनकी शानदार फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा की जाए, उतनी कम रहती है। करीब 6 दशक के लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। धर्मेंद्र (Dharmedrna) की कुछ फिल्म कल्ट क्लासिक मानी गई हैं और आज इस लेख में हम हिंदी सिनेमा के ही-मैन की उन्हीं में से एक सुपरहिट फिल्म का किस्सा लेकर आए हैं।
इस मूवी के लिए धर्मेंद्र को निर्माता ने एक सलाह दी थी, जिसको मानने से अभिनेता ने साफ इनकार कर दिया था। आइए जानते हैं कि धर्म पाजी की वो कौन सी मूवी है और उनको क्या सलाह मिली थी।
बंगाली फिल्म की रीमेक थी धर्मेंद्र के ये फिल्म
60 के दशक में धर्मेंद्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर कदम रखा था। लेकिन उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट 70 का दशक माना गया। इस डिकेड में उन्होंने शोले जैसी कई कल्ट फिल्म दी थीं, जिसकी शुरुआत फिल्म जीवन मृत्यु (Jeevan Mrityu Movie) के जरिए हुई थी। राजश्री बैनर तले बनी इस फिल्म इस फिल्म को 1970 में रिलीज किया गया था।फोटो क्रेडिट- IMDB
झिलमिल सितारों का आंगना होगा... मोहम्मद रफी की जादुई आवाज में ये गाना इसी फिल्म का था। एक्ट्रेस राखी ने जीवन मृत्यु के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। आलम ये रहा कि राखी और धर्मेंद्र की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। बता दें कि जीवन मृत्यु इसी टाइटल से बंगाली फिल्म भी बनी थी, जिसे 1967 में रिलीज किया गया था।
धर्मेंद्र ने नहीं मानीं निर्माता की सलाह
इस फिल्म को लेकर धर्मेंद्र ने राजश्री यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया था और जीवन मृत्यु की मेकिंग को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म के निर्माता ताराचंद ने उनसे कहा था कि वह जीवन मृत्यु को करने से पहले इसका बंगाली वर्जन देख लें, जिसमें अभिनेता उत्तम कुमार ने बहुत अच्छा काम किया है। इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया था- फोटो क्रेडिट- (राजश्री यूट्यूब चैनल)इस तरह से धर्मेंद्र ने 54 साल पहले रिलीज हुई फिल्म जीवन मृत्यु को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया था। बता दें कि ये मूवी उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है। ये भी पढ़ें- मन मारकर जब Sholay के वीरू बने थे Dharmendra, बसंती के लिए कर दिया था इस कैरेक्टर को कुर्बानमैंने ताराचंद जी से हाथ जोड़कर निवेदन किया और कहा कि अगर मैंने बंगाली जीवन मृत्यु देख ले थी तो मेरे अंदर का जो ऑरिजनल धर्मेंद्र है, वो गायब हो जाएगा। वो धर्मेंद्र जो गांव से आया है और हर चीज को परखता है, दुख-सुख की समझ रखता है। उन्होंने बार-बार कोशिश की और मैं बहाने मारते गया कि देख लूंगा। ऐसे पूरी फिल्म बन गई और जब रिलीज हुई तो इसने कमाल कर दिया और सिनेमाघरों ये खूब चली।