Rajesh Khanna के स्टारडम की आंधी में उड़ गये थे सब दिग्गज, बस एक ने नहीं मानी हार, जानिए कौन था वो सुपरस्टार?
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम के आगे अच्छे-अच्छे फिल्म कलाकार बैकफुट पर चले गए थे। लेकिन एक अभिनेता ऐसा था जो काका की आंधी के आगे चट्टान बनकर खड़ा रहा और फ्रंटफुट पर आकर अपने अभिनय की छाप छोड़ी। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन एक्टर था जिसने राजेश खन्ना के दौर में भी हिंदी सिनेमा में अपना सिक्का चलाया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अराधना (1969) और दो रास्तों जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद 70 की दशक की शुरुआत से पहले हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) नाम का तूफान आया। उस वक्त राजेश खन्ना की लोकप्रियता इतनी थी कि घर में बच्चा पैदा होता तो उसका नाम राजेश रखा जाता था।
काका के स्टारडम के आगे बड़े-बड़े कलाकारों की नींव हिल गई थी और हर तरफ इंडस्ट्री में राजेश-राजेश नाम की गूंज थी। हालांकि उस वक्त एक अभिनेता ऐसा भी रहा, जिसने अपने पांव जमाए रखे और राजेश खन्ना के दौर में अपना दबदबा कायम रखा। आइए जानते हैं कि वो कलाकार कौन हैं।
राजेश के आगे इस एक्टर ने नहीं मानी हारी
साल 1969 में हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना के दौर का आगाज हुआ। पहले आराधना और फिर दो रास्ते जैसी सफल फिल्में देकर राजेश ने सुपरस्टार बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए। इसके बाद राजेश के आगे उस दौर के बड़े कलाकार मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त जैसे कई अभिनेताओं की फिल्में सिर्फ आईं और गईं। हालांकि, धर्मेंद्र उस दौर में एक मात्र ऐसे एक्टर रहे, जिनका स्टारडम राजेश खन्ना के आगे फीका नहीं पड़ा।ये भी पढ़ें- 'आनंद' की तरह ये दो शब्द बोलकर दुनिया को अलविदा कह गये थे राजेश खन्ना, 'बाबूमोशाय' के खुलासे ने कर दिया था भावुक
एक टीवी शो के दौरान फिल्म लेखक जावेद अख्तर ने बताया था- राजेश खन्ना के स्टारडम के आगे कोई भी कलाकार टिक नहीं पा रहा था, हर किसी की लोकप्रियता उनके आगे कम होने लगी थी। हालांकि, धर्मेंद्र उस दौर में इकलौते ऐसे कलाकार रहे, जिनकी फिल्में लगातार दर्शकों को पसंद आ रही थीं और सफलता का मुकाम छू रही थीं।
साल 1971 में धर्मेंद्र की फिल्म गुड्डी आई और उसने इस कदर सफलता हासिल की, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सही मायनों में कहा जाए तो धर्मेंद्र ही वो अभिनेता रहे, जिन्होंने स्टारडम के मामले में राजेश खन्ना को कड़ी टक्कर दी थी।