Move to Jagran APP

Esha Deol: 'माता-पिता की वजह से बनी आत्मनिर्भर', अपने वजूद पर बोलीं धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल

धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी एशा देलोल किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। इतना ही नहीं कई जरूरी मसलों पर भी वह अपनी बात रखना बखूबी जानती हैं। हाल ही में माता-पिता की परवरिश से सीख लेकर वह कैसे कम उम्र में ही आत्मनिर्भर बन गई थीं।

By Jagran News Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 10 Nov 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, एशा देओल (Photo Credit-Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माता-पिता और घर के लोगों का असर बच्चों पर पड़ता ही है। ‘धूम’ गर्ल एशा देओल (Esha Deol) पर भी वह असर रहा है, इसलिए आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बने रहना एशा ने कम उम्र में ही सीख लिया था। विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म में वकील की भूमिका करने के साथ ही पहली बार तेलुगु फिल्म भी कर रही। हाल ही में खुद के आत्मनिर्भर होने पर दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ने खुलकर बात की है। 

कम उम्र में ही हो गईं थी आत्मनिर्भर

एशा कहती हैं, ‘जो हम बचपन से देखते हैं, वैसे ही हो जाते हैं। मैंने मम्मी (हेमा मालिनी)  को आत्मनिर्भर ही देखा है, इसलिए मैं भी ऐसी हूं। मैं बहुत ही सशक्त महिलाओं के बीच बड़ी हुई हूं। सब अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। मां हमेशा कहती आई हैं कि शादीशुदा हो या न हो, लेकिन अपने पैरों पर खड़े रहना चाहिए।’

ये भी पढ़ें- बेटियों को सलवार कमीज में देखना पसंद करते थे Dharmendra, नहीं चाहते थे फिल्मों में आए Esha Deol

पहले ही कर लिया था ये फैसला

क्या कभी कोई ऐसी चीज रही है, जिसको लेकर एशा ने शुरुआती दौर से ही गांठ बांध ली थी कि यह नहीं करना है? इस सवाल पर अभिनेत्री ने बताया है- 

इस पर वह बताती हैं, ‘हां, मैं जो काम करने में सहज रहती हूं, वही करती हूं। ना कहना भी एक कला है और जरूरी भी, क्योंकि ऐसा काम ही क्यों करना, जहां समझौता करना पड़े।’ ‘एक दुआ’ फिल्म का निर्माण करने के बाद एशा कहती हैं, ‘फिल्म निर्माण एक ऐसी चीज है,जिसे मैं जल्दबाजी में नहीं करना चाहती। सही कहानी और प्लेटफार्म के साथ अगर कुछ होगा, तो आगे बढ़ सकती हूं।

फिल्म ‘एक दुआ’ मेरी तरफ से समाज के प्रति छोटा सा योगदान था कि उसे देखकर लोगों में थोड़ी समझ आ जाए। कुछ फिल्में बदलाव लाती हैं। जब आप उन्हें देखने जाते हैं, तो कुछ न कुछ संदेश लेकर लौटते हैं।’

लेखन का एशा को शौक

एशा लेखन भी कर चुकी हैं। क्या वे अगली किताब भी लिख रही हैं? इस पर वह कहती हैं, ‘जब मां बनी थी, तो उन अनुभवों को किसी के साथ साझा करना था तो किताब लिख दी। लेखन के लिए उस फ्रेम आफ माइंड में होना चाहिए। अभी तो कुछ नहींलिख रही हूं, आगे जाकर शायद कुछ लिखूंगी।’

इस तरह से एशा देओल ने कई अहम पहलूओं पर खुलकर बात की है। धूम के अलावा नो एंट्री जैसी सफल मूवी के लिए भी एशा को जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- Esha Deol को पीरियड्स में नहीं थी मंदिर जाने की इजाजत, बोलीं- स्कूल से मिली सेक्स एजुकेशन