31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया था सुपरस्टार, धर्मेंद्र आज भी मानते हैं अपना 'हीरो'
जिस दौर में हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार देव आनंद और राज कपूर की तूती बोलती थी उस दौर में एक ऐसा कलाकार आया जो इस त्रिमूर्ति को अपने लुक्स और हुनर से कड़ी चुनौती दे रहा था। श्याम ने उस दौर में कई हिट फिल्में दी थीं और उस दौर की शायद ही कोई एक्ट्रेस बाकी होगी जिसके साथ उन्होंने लीड रोल ना निभाया हो।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र को चाहने और करीब से जानने वाले इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि वो किसकी प्रेरणा से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने थे।
खुद धर्मेंद्र ने कई मौकों पर यह बात स्वीकार की कि उन्हें फिल्मों की ओर आकर्षित करने का श्रेय दिलीप कुमार को जाता है, जिनकी शहीद देखने के बाद धर्मेंद्र का मन मुंबई जाने के लिए मचलने लगा था।दिलीप साहब भले ही धर्मेंद्र की पहली प्रेरणा रहे हों, मगर उनसे पहले भी धर्मेंद्र एक ऐसे एक्टर को पसंद करते थे, जिन्होंने 40 के दौर में हिंदी सिनेमा पर राज किया था।
धर्मेंद्र ने किया याद- इक मेरा हीरो
बुधवार को धर्मेंद्र ने उनकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके भावुक संदेश लिखा। खास बात यह है कि धर्मेंद्र ने इनके नाम का जिक्र कैप्शन में नहीं किया है। फैंस को अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया है।यह भी पढे़ं: Rajesh Khanna के स्टारडम की आंधी में उड़ गये थे सब दिग्गज, बस एक ने नहीं मानी हार, जानिए कौन था वो सुपरस्टार?
धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को शेयर करके लिखा- तेरी याद में... मेरा इक हीरो। इसके साथ उन्होंने ढेर सारी हार्ट इमोजी बनाई हैं। कई फैंस ने अनुमान लगाया और तस्वीर में दिख रहे कलाकार को गुरुदत्त बताया है। मगर, धर्मेंद्र ने जो सस्पेंस बनाया है, उसका सही जवाब हम आपको देते हैं।