धर्मेंद्र ने किसी 'बच्चे' की तरह संभालकर रखी है अपनी पहली कार, 60 साल पुरानी फिएट की 'फिटनेस' देख दंग रह जाएंगे, देखें वीडियो
इंडियन आइडल सीज़न 11 में धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार ख़रीदने की दिलचस्प स्टोरी सुनायी थी। धर्मेंद्र ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में वो शूटिंग के लिए साइकिल से जाया करते थे। जब नामी कलाकार बन गये तो दोस्तों ने सलाह दी कि कार ख़रीद लें।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 12 Oct 2021 07:26 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। धर्मेंद्र अक्सर अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करके सोशल मीडिया में भावुक हो जाते हैं। अक्सर इंटरव्यूज़ में वो अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हैं और उस दौर के दिलचस्प किस्से सुनाते हैं। इन्हीं किस्सों में उनकी पहली कार का ज़िक्र भी आता है, जो उन्होंने मुंबई में हीरो बनने के बाद अपनी कमाई से ख़रीदी थी और अब धर्मेंद्र ने उस कार का वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया है। वीडियो में कार की हालत देखकर आप दंग रह जाएंगे। वाकई में धर्मेंद्र ने किसी बच्चे की तरह इसे संभालकर रखा है।
वीडियो में धर्मेंद्र बताते हैं कि यह उनकी पहली कार और उन्होंने इसे 18 हज़ार रुपये में ख़रीदा था। धर्मेंद्र आगे कहते हैं कि उन्होंने इसे अच्छे से रखा है और फिर फैंस से पूछते हैं कि अच्छी दिख रही है ना? इस वीडियो के साथ वेटरन एक्टर ने ट्वीट में लिखा- दोस्तों, फिएट मेरी पहली कार और बेबी है। मेरे दिल के बहुत क़रीब है। एक संघर्ष कर रहे नौजवान के लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद।
किफायत के लिए ख़रीदी थी फिएटFriends, Fiat 💕 my first car my beloved baby ….Very close to my heart . His great blessings in the life of a struggler 🙏 . pic.twitter.com/JMjKmrDMQX
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 11, 2021
इंडियन आइडल सीज़न 11 में धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार ख़रीदने की दिलचस्प स्टोरी सुनायी थी। धर्मेंद्र ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में वो शूटिंग के लिए साइकिल से जाया करते थे। जब नामी कलाकार बन गये तो दोस्तों ने सलाह दी कि कार ख़रीद लें। दोस्तों ने हैरल कार ख़रीदने का सुझाव दिया, क्योंकि उन दिनों की टॉप एक्ट्रेस तनुजा के पास वही कार थी। मगर, धर्मेंद्र का कहना था कि फ़िल्म की लाइन बहुत असुरक्षित है। इसलिए उन्हें कुछ भी ख़रीदने से पहले सोचना होगा, ताकि बाद में अफ़सोस ना हो। इसीलिए उन्होंने फिएट ख़रीदी, जो बाद में उनकी फेवरिट बन गयी। धर्मेंद्र ने मज़ाक में कहा था कि अगर फ़िल्मों में करियर नहीं चला तो वो इसे टैक्सी में बदल सकते थे।
कार में सबसे पहले बिमल रॉय को घुमायाएक अन्य इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि फिएट ख़रीदने के बाद वो जब बिमल रॉय के पास गये तो उन्होंने कार में घुमाने के लिए कहा था। एक टैलेंट प्रतिस्पर्द्धा जीतकर फ़िल्मों में पहुंचे धर्मेंद्र ने पहला शॉट बिमल रॉय की फ़िल्म बंदिनी के लिए ही दिया था, जो 1963 में रिलीज़ हुई थी। हालांकि, धर्मेंद्र की डेब्यू फ़िल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे है।