Move to Jagran APP

Dharmendra on Gadar 2 Success: 'गदर 2' की सक्सेस पर भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'

सनी देओल ने एक लंबे वक्त के बाद गदर 2 जैसी फिल्म से सफलता का स्वाद चखा है। उनकी इस मूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं विदेश में भी फिल्म को काफी पसंद किया गया और अब भी फिल्म की कहानी को देखना लोग पसंद कर रहे हैं। धर्मेंद ने गदर 2 की सफलता पर एक स्वीट मैसेज शेयर किया है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 24 Sep 2023 09:08 AM (IST)
Hero Image
Dharmendra with Sunny Deol. Photo Credit: Dharmendra X (Twitter)
नई दिल्ली, जेएनएन। Dharmendra on Gadar 2 Success: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र इन दिनों बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ यूएस में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बाप-बेटे की यह जोड़ी यूएस में बिताए गए पलों की कुछ तस्वीरें शेयर कर चुकी है। यूएस निकलने से पहले सनी देओल ने फैंस को 'गदर 2' को पॉजिटिव रिस्पांस देने के लिए शुक्रिया किया था। अब उनके पिता ने भी लोगों का धन्यवाद किया है। साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है।

'किस्मत वाला होता है बाप वो...'

धर्मेंद्र ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी फोटो शेयर करते हुए 'गदर 2' को ढेर सारा प्यार देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया किया। इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीनप्ले की भी तारीफ की। धर्मेंद्न ने कहा, ''दोस्तों, किस्मत वाला होता है बाप वो...जिसका बेटा कभी बाप बन कर बच्चों से लड़ जाता है। सनी मुझे गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया...दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने गदर 2 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया।''

इसके साथ ही उन्होंने सनी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दोस्तों, आप सब के जवाब...कि बलूच से लेकर सरबजीत सिंह तक पढ़े...आप सब...अब मेरे अपने हो चुके हैं...आप सब को जी जान से प्यार और दुआएं।''

जानें कितना हुआ 'गदर 2' का कलेक्शन

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार को फिल्म ने वीकडेज के मुकाबले ज्यादा कमाई की। 'गदर 2' की टोटल कमाई 522.84 करोड़ हो गई है। वहीं, अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म का आंकड़ा 700 करोड़ को छूने के करीब पहुंच गया है। फिल्म ने पूरी दुनिया में 681.5 करोड़ कमा डाले हैं। वहीं इंडिया ग्रॉस 616 करोड़ का बिजनेस किया है।