The Family Man 2 की Dhriti को 17 साल में ही आने लगे शादी के प्रपोजल, सीरीज में किसिंग सीन पर बोलीं- 'ये आसान नहीं था'
मनोज बाजपेयी की बेटी धिृति का किरदार अश्लेषा ठाकुर ने निभाया था। अश्लेषा के किरदार को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। उन्हें इतना प्यार मिला कि महज 17 साल की उम्र में उनके लिए शादी के रिश्ते आने लगे। इस बात का खुलासा खुद अश्लेषा ने किया है।
By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Sat, 10 Jul 2021 07:01 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मनोज बाजपेयी स्टारर चर्चित वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' को दर्शकों का खूब प्यार मिला। ना केवल सीरीज को बल्कि इसके कई किरदारों को फैंस ने पसंद किया। इनमें से ही एक किरदार था सीरीज में मनोज बाजपेयी की बेटी धिृति का। इस किरदार को अश्लेषा ठाकुर में निभाया था। अश्लेषा के किरदार को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। उन्हें इतना प्यार मिला कि महज 17 साल की उम्र में उनके लिए शादी के रिश्ते आने लगे। इस बात का खुलासा खुद अश्लेषा ने किया है।
हाल ही में अश्लेषा ठाकुक ने न्यूज 18 के साथ बातचीत की है। इस दौरान अश्लेषा ने फैमिली मैन 2 में मिले एक्सपीरियंस के बार में बात की। साथ ही साथ उन्होंने सीरीज के बाद मिली पॉपुलैरिटी के बारे में भी बताया है। अश्लेषा ने बताया कि, 'मुझे डायरेक्ट मैसेज पर काफी सारे रिश्ते मिल रहे हैं। लोग मुझे अजीबो-गरीब और स्वीट मैसेज भेज रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन पर मैं कैसे रिएक्ट करूं। हालांकि लोगों से मिल रहे इस अटेंशन को मैं काफी एन्जॉय कर रही हूं।'
इंटरव्यू में आगे अश्लेषा ने अपने सीरीज में दिए गए कुछ बोल्ड सीन्स के बारे में भी बात की। अश्लेषा ने बताया कि, 'मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरे लिए बेहद नई चीज़ थी। मुझे किरदार में मेच्योरिटी लानी थी और ये भी ध्यान रखना था कि ऐसे सीन्स में बचपना ना झलके। मुझे बहुत ही नैचुरल और स्पॉन्टेनियस लगना था। मैंने ऐसी कई वेब सीरीज देखी जिनमें लव इंटरेस्ट के सीन थे। मैंने रिसर्च किया और इसके बारे में काफी पढ़ा। किसिंग सीन शूट करना बहुत ही टेक्निकल होता है और इसमें कोई मज़ा नहीं होता।'
View this post on Instagram
आगे अश्लेषा ने कहा, 'ये मेरा काम है और बतौर एक्टर मुझे जो भी करने की जरूरत पड़ेगी, मैं उसे करने के लिए तैयार हूं। जब मुझे फैमिली मैन 2 में अपने किरदार के साथ लव इंटरेस्ट वाला एंगल जुड़ने की बात पता चली तो सबसे पहले डायरेक्टर्स ने मेरे पिता को ऑफिस में डिस्कशन करने के लिए बुलाया। मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि तुम इस बारे में क्या सोचती हो। मैंने सीन्स करने के लिए हामी भरी क्योंकि मैं बतौर एक्टर आगे बढ़ना चाहती हूं। मैं अपने डायरेक्टर्स पर भरोसा करती हूं और इस बात की चिंता नहीं करती कि सबकुछ स्क्रीन पर कैसा दिखेगा।'