Move to Jagran APP

Sushant के फ्लैट में रहने के लिए Adah Sharma को काटने पड़े कोर्ट के चक्कर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

द केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इस वक्त वेब सीरीज रीता सान्याल (Reeta Sanyal) में नजर आ रही हैं जो 16 अक्टूबर को ही रिलीज हुई है। अदा ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में 1920 के बाद अच्छे प्रोजेक्ट्स न मिलने को लेकर खुलकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने और बस्तर के फ्लॉप पर भी रिएक्शन दिया है।

By Deepesh pandey Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 20 Oct 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
रीता सान्याल ने बस्तर की फ्लॉप पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
दीपेश पांडेय, मुंबई। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) के सितारों की चाल बदल चुकी है। अब वह उस दौर को जी रही हैं, जिसका सपना उन्होंने 16 साल पहले हिंदी सिनेमा में पदार्पण के समय देखा था। डिज्नी प्लस हाटस्टार पर हालिया रिलीज  उनकी वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ (Reeta Sanyal) भी उसी सपने का हिस्सा है। अदा से उनके शो और उनके बदलाव के इस दौर के बारे में दीपेश पांडेय ने खास बातचीत की।

16 वर्ष पहले फिल्म ‘1920’ से जिन सपनों के साथ पदार्पण किया था, अब उन सपनों की तुलना में स्वयं को कहां पाती हैं?

जब ‘1920’ हिट हुई और दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, तो मुझे लगा था कि अगले दिन मुझे ‘रीता सान्याल’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘बस्तर’ जैसे प्रोजेक्ट मिलेंगे, जो नहीं हुआ। जो चीजें दो दिन में पाने का सपना देखा था, उन्हें पाने में इतने साल लग गए, लेकिन मैं खुश हूं कि वो सपने अब पूरे हो रहे हैं।

‘द केरल स्टोरी’ के बाद ज्यादातर अपने कंधों पर ही आगे बढ़ाए जाने वाले प्रोजेक्ट करना क्या एक सोची-समझी रणनीति है?

यह रणनीति तो नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि ‘द केरल स्टोरी’ के बाद लोगों को मुझ पर विश्वास हो गया है। मुझे केंद्र में रखकर प्रोजेक्ट बन रहे हैं। आगे मैं एक बहुत बड़ी फिल्म की सीक्वल करने जा रही हूं। मेरी कोशिश सिर्फ यही है कि प्रोजेक्ट में मैं जो भूमिका निभा रही हूं, वो अच्छे से लिखी गई हो और लोगों को याद रहे।

यह भी पढ़ें- 'सुशांत भी रेंट पर रहता था', नए घर को लेकर Adah Sharma ने किया रिएक्ट, बताया- किसके साथ भर रहीं किराया

‘रीता सान्याल’ में इतने अलग-अलग लुक्स में आने और उसे प्रस्तुत करने की क्या चुनौतियां रहीं?

बतौर कलाकार यह आपका सपना होता है कि अलग-अलग लुक्स में पात्रों को निभाएं। मुझे इतना सब कुछ एक ही प्रोजेक्ट में करने के लिए मिला। रीता सान्याल के लुक समेत इस शो में मेरे दस लुक हैं। जिसमें फूड इंस्पेक्टर, सिक्योरिटी गार्ड, वेश्या, मछली बेचने वाली, अभिनेत्री समेत कई अतरंगी लुक्स हैं।

Reeta Sanyal

Reeta Sanyal Poster- Adah Sharma Instagram

मेरी कोशिश रही है कि हर लुक में सिर्फ हेयरस्टाइल और मेकअप ही अलग न दिखे बल्कि बॉडी लैंग्वेज और बातचीत के स्टाइल भी अलग रहे। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ और वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ के बाद इस साल यह मेरी तीसरी फिल्म है।

फिल्म ‘कमांडो’ के बाद इस शो में आपने काफी एक्शन किया, इसमें आपकी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कितना काम आती है?

एक्शन करने में मुझे मजा आता है। इस शो में मेरी भूमिका लार्जर दैन लाइफ है। जो चीजें असल जिंदगी में नहीं होती है, शो में वो सब करती है। फिल्म ‘कमांडो’ में मेरे ज्यादातर हाथों से लड़ाई वाले एक्शन सीन थे। इस शो में मैंने नानचाक और सिलंबम जैसी चीजों के साथ एक्शन किया है। उनकी ट्रेनिंग मैं अक्सर निजी जिंदगी में भी करती रहती हूं।

क्या कभी निजी जीवन में वकीलों और अदालत का सामना करना पड़ा है?

हां, कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले हमारे हर कांट्रैक्ट पहले वकील ही पढ़ते हैं। ऐसे वकीलों से तो मेरा रोज सामना होता है। घर लेने के बाद उसके कागजों के लिए मुझे अदालत में जाना पड़ा था। वो काम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं, लेकिन अपने ब्रोकर के कहने पर मैंने अदालत में जाकर कागजों पर साइन किया। इससे पहले मेरे परिवार में किसी ने कोर्ट मैरिज की, तब मुझे जाना पड़ा था।

Adah Sharma

टिकट खिड़की पर ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ उतना प्रभावित नहीं कर पाई, उसकी असफलता का क्या प्रभाव रहा?

बतौर अभिनेत्री मैं सिर्फ अपना काम कर सकती हूं, मुझे खुशी होती है जब मेरी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलते हैं और मेरे काम की प्रशंसा होती है। बाकी कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। मैं सिर्फ अपने काम से मतलब रखती हूं कि मैं उसे कैसे बेहतर कर सकती हूं।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने पर Adah Sharma को लगता है अजीब? बोलीं- 'डर होना चाहिए किसी भी चीज का'