Madhuri Dixit ने दूरदर्शन के टीवी सीरियल से किया था डेब्यू, 40 साल पहले हुआ था टेलीकास्ट
80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी जल्द ही सिनेमा जगत में 40 साल का शानदार सफर पूरा करने वाली हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बतौर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की शुरुआत छोटे पर्दे से हुई थी और वो भी दूरदर्शन के सीरियल से।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मीनाक्षी शेषाद्री, मंदाकिनी और अमृता सिंह जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों का 80 के दशक में खूब बोला बाला था। कहा जाता है कि इन बॉलीवुड हसीनाओं की तस्वीरें उस वक्त फैंस अपने पर्स में भी लेकर घूमते थे। लेकिन उसी दौर में अदाकारी के मामले में उन्हें टक्कर देने के लिए माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नाम की एक सनसनी आई, जो सब पर भारी पड़ गई।
ब्यूटी और एक्टिंग के मामले में माधुरी ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि हिंदी सिनेमा में आने से पहले वह दूरदर्शन के एक टीवी सीरियल में काम किया करती थीं। आइए इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
छोटे पर्दे से माधुरी का एक्टिंग डेब्यू
फिल्मों के साथ-साथ 80 के दशक में दूरदर्शन टीवी चैनत का अपना अलग ही रुतबा था। हम में से ज्यादातर लोगों का बचपन डीडी नेशनल पर अलग-अलग जॉनर के फेमस टीवी शो देखकर गुजरा है। फिर चाहें वो माइथोलॉजिकल, कॉमेडी और सुपरहीरो शो क्यों न रहे हों।ये भी पढ़ें- Salman Khan और माधुरी दीक्षित की Hum Aapke Hain Koun होगी री-रिलीज, कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?
उनमें से एक कॉमेडी शो पेइंग गेस्ट भी रहा, जिसने दर्शकों को ठहाके लगवाने पर मजबूर किया। राजश्री बैनर तले बने इस धारावाहिक के जरिए ही माधुरी दीक्षित ने करीब 40 साल पहले अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था।
इस टीवी में ही उन्होंने अपने एक्टिंग के हुनर की एक झलक दिखाई। पेइंग गेस्ट के पहले एपिसोड में माधुरी दीक्षित दिखाई गई थीं और उन्होंने नीना नाम की एक लड़की भूमिका को अदा किया था। हैरान करने वाली बात ये है कि पेइंग गेस्ट और डेब्यू फिल्म अबोध से पहले माधुरी दीक्षित ने दूरदर्शन के बॉम्बे मेरी है टीवी शो के लिए शूटिंग की थी, लेकिन प्रभावशाली स्टार कास्ट न होने की वजह से डीडी नेशनल ने इसे हटा दिया था।