Shah Rukh Khan की नानी ने बचपन में रखा था उनका कुछ और नाम, दोस्त भी उड़ाते थे मजाक
बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साल 1992 में दीवाना से अपने करियर की शुरुआत करने वाले किंग खान ने अपने रोमांस का जादू सब पर चलाया। उनकी प्रोफेशनल लाइफ और निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें लोगों को पता है लेकिन क्या आपको आपके पसंदीदा एक्टर का रियल नाम क्या है ये पता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। उनके डायलॉग बोलने का अंदाज हो या उनकी स्माइल, फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए घंटों-घंटों मन्नत के बाहर खड़े रहते हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से लेकर कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी सुपरहिट फिल्मों से लोगों को प्रेम की असल परिभाषा समझाने वाले किंग खान को सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में प्यार किया जाता है।
साल 1992 से उन्होंने फिल्म 'दीवाना' से सेकंड लीड के तौर पर अपनी शुरुआत की थी। हालांकि, उनके इतने लंबे चौड़े करियर में उनसे जुड़ी एक बात है, जो शायद सिर्फ उन्हें ही पता होगी, जो उनके हार्ड्कोर फैंस हैं और वह है उनका नाम। क्या आपको पता है शाह रुख खान का असली नाम, अगर नहीं तो पढ़ें हमारी ये खबर-
क्या है शाह रुख खान का असली नाम?
दिल्ली की गलियों से निकलकर बॉलीवुड में बादशाहत हासिल करने वाले शाह रुख खान 6 जुलाई 2014 को 'द अनुपम खेर शो' में खास मेहमान बनकर आए थे। इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या आप किसी 'अब्दुल रहमान' नाम के किसी इंसान को जानते हैं?
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की वजह से बदली John Cena की जिंदगी, जरूरत के समय SRK के शब्दों ने बढ़ाई थी रेसलर की हिम्मत
उनके इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा था,
"मैं जानता किसी को नहीं हूं, लेकिन बचपन में मेरी नानी ने मेरा नाम 'अब्दुल रहमान' रखा था। मुझे इस सवाल से थोड़ी हैरानी जरूर हुई है, क्योंकि ये नाम मेरा कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं है, लेकिन वह चाहती थी कि मेरा नाम 'अब्दुल रहमान' रहे। मुझे ये नाम बहुत अजीब लगा था। मेरे दोस्त मुझे इस नाम से छेड़ते थे, हमेशा कहते थे कि जब तेरी शादी होगी तो हम गाना गाएंगे 'अब्दुल रहमान की आई अब्दुल रहमनिया...तो मैं खुश हूं कि मेरा नाम वो नहीं है अब"।