Sanjay Kapoor ने पहली बार एक्टिंग से ब्रेक लेने का किया खुलासा, बोले- 'इज्जत और सम्मान नहीं खोना चाहता था'
Sanjay Kapoor संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने फिल्म प्रेम से डेब्यू किया था। उन्होंने कई फिल्मों में बेशक काम किया है लेकिन कुछ ही सालों में एक्टर का फिल्मी करियर खत्म हो गया था। सालों तक वह ब्रेक पर रहे। पर्दे पर साल 2018 में लस्ट स्टोरीज से उन्होंने अपना कमबैक किया था। इसी बीच अब उन्होंने अपने करियर को लेकर इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 28 Jun 2023 05:09 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sanjay Kapoor: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम' से डेब्यू किया था। उन्होंने कई फिल्मों में बेशक काम किया है, अपने भाई अनिल और बोनी कपूर की तरह वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए। कुछ ही सालों में एक्टर का फिल्मी करियर खत्म हो गया। इसी बीच अब उन्होंने अपने करियर को लेकर इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।
'सम्मान नहीं खोना चाहता था' - संजय कपूर
एक्टर ने कहा, अगर किसी में प्रतिभा है तो सफलता अंततः मिलेगी, भले ही इसमें देरी हो। हालांकि, उस बुरे दौर ने उन्हें काफी हद तक मजबूत बना दिया है। अभिनेता ने आगे कहा, ऐसा नहीं था कि काम उनके पास नहीं आया, लेकिन वह सार्थक नहीं थे। अत: वह अपना कमाया हुआ स्वाभिमान और सम्मान खोना नहीं चाहता था। इसलिए मैं प्रोडक्शन में आ गए, क्योंकि मुझे मेरा घर चलाना था और अपने परिवार का भरण-पोषण करना था।
मैं उस समय वह ऐसा कुछ भी साइन नहीं करना चाहते थे, जिसके लिए बाद में पछताना पड़े। संजय ने कहा कि उन्होंने ऐसी फिल्में की हैं, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन उन्हें उनमें से किसी को भी करने का अफसोस नहीं है। संजय का कहना है कि उनके पास लोगों के लिए प्रेरणा के कुछ शब्द हैं। वह कहते हैं कि जब बाधाएं आती हैं, तो व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उन्होंने यहीं किया।
View this post on Instagram
साल 2018 में किया था कमबैक
बता दें, संजय ने सालों बाद पर्दे पर साल 2018 में 'लस्ट स्टोरीज' में कमबैक किया था। इसके बाद वह अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन के पति के रूप में नजर आए थे। इसके बाद से वह कई फिल्मों साइड रोल में नजर आ चुके हैं।