सिर्फ 10 मिनट में तैयार हुआ था रोमांटिक ट्रैक 'अरे रे अरे ये क्या हुआ', इस शख्स के मनाने पर राजी हुए थे यश चोपड़ा
किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने करियर में कई फिल्में कीं। उनकी बेस्ट मूवीज में दिल तो पागल है शामिल है जिसकी स्टोरी के साथ-साथ म्यूजिक ट्रैक ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई। इस फिल्म में शाह रुख खान और माधुरी दीक्षित के बीच रोमांटिक ट्रैक शूट किया गया था जिसमें उदय चोपड़ा का बड़ा योगदान रहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में जब भी रोमांटिक फिल्मों की बात होती है, तब-तब यश चोपड़ा की फिल्मों का जिक्र जरूर होता है। उन्होंने 'चांदनी', 'वीर जारा' जैसी कई फिल्में बनाईं, जिसमें प्यार को अलग ढंग से पेश किया। उनकी मूवीज न सिर्फ खूबसूरत लोकेशन्स और कहानी तक सीमित थी, बल्कि गाने भी ऐसे रहे, जो सालों बाद भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। उनकी तमाम फिल्मों में ऐसी ही एक फिल्म थी- दिल तो पागल है।
हिट हैं 'दिल तो पागल है' के गाने
यश चोपड़ा की फिल्में अपनी रोमांटिक धुनों के लिए जानी जाती हैं। 1998 में रिलीज हुई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'दिल तो पागल है' आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस मूवी का हर एक गाना जबरदस्त हिट हुआ। खासकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) पर फिल्माया गया सॉन्ग 'अरे रे अरे ये क्या हुआ।'
'अरे रे अरे ये क्या हुआ' गाना 'दिल तो पागल है' का मोस्ट पॉपुलर ट्रैक है। इस गाने के एक-एक बोल बहुत संजीदगी से लिखे गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'दिल तो पागल है' के इस गाने की धुन को बनाने में छह महीने से ज्यादा का समय लगा था। 'दिल तो पागल है' को आइकॉनिग म्यूजिक देने वाले उत्तम सिंह ने मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'अरे रे अरे ये क्या हुआ' की मेकिंग का मजेदार किस्सा शेयर किया था।