Dilip Kumar 100th Birth Anniversary: सिनेमाघरों में दो दिन लगेगा दिलीप कुमार की हिट फिल्मों का मेला
Dilip Kumar 100th Birth Anniversary रविवार को बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाएगी। इस मौके पर हेरिटेज फिल्म फेस्टिवल के तहत दो दिन पीवीआर सिनेमाघरों में दिलीप कुमार की हिट फिल्में दिखाई जाएगी।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 07:51 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Dilip Kumar 100th Birth Anniversary: हिंदी फिल्म जगत के बुलंद सितारों में एक दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं, जिसके चलते वो आज भी लोगों को दिल में जिंदा हैं। अब जानकारी आ रही है कि दिग्गज कलाकार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन में 10, 11 दिसंबर को उनकी हिट फिल्में दिखाई जाएंगी। इस जानकारी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
27 शहरों में दिखाई जाएंगी दिलीप साहब की फिल्में
जानकारी के अनुसार, 10 और 11 दिसंबर को देशभर के 27 शहरों के पीवीआर सिनेमाघरों में उनकी यादगार फिल्मों को दिखाया जाएगा। ऐसे सेलिब्रेट होगी दिलीप साहब की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी अमिताभ बच्चन ने बुधवार को इस जानकारी को साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर में शेयर किया हैं, जिसमें दिलीप कुमार अपने चिरपरिचित अंदाज में दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra on Yodha: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने योद्धा में अपने किरदार को लेकर किया खुलासा, कही ये बात
हैरिटेज फाउंडेशन द्वारा किए इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता ने लिखा, हम फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन में 10, 11 दिसंबर को 27 शहरों में पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमाज़ में सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल दिलीप कुमार हीरो ऑफ हीरोज के साथ मेरे आदर्श का 100वीं जन्म शताब्दी मना रहे हैं। महानतम भारतीय सिनेमा अभिनेता को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखें।
पिछले साल हुआ था निधन
आपको बता दें कि बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के चलते पिछले साल 7 जुलाई, 2021 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। दिलीप साहब ने 50 साल ज्यादा लंबे अपने फिल्मी करियर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने साल 1944 में आई फिल्म अमीय चक्रवर्ती की फिल्म ज्वार भाटा से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्होंने पहचान साल 1947 में आई फिल्म जुगनू से मिली।
इसके बाद उन्होंने शहीद, मेला, बाबुल, देवदास, नाय दौर, मुगल ए आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, कर्मा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिलीप कुमार को फिल्मों में अपने योगदान के लिए भारत द्वारा पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण से नवाजा गया था।