Yahudi: जब रोमन प्रिंस बन दिलीप कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानिए 'यहूदी' के दिलचस्प किस्से
हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में हम दिलीप कुमार की शानदार मूवी यहूदी (Yahudi) के कुछ दिलचस्प किस्से लेकर आए हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे की यहूदी ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया और कैसे रोमन प्रिंस बन दिलीप कुमार ने फैंस ने का दिल जीता।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 19 Oct 2023 06:25 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुराने दौर की कई ऐसी फिल्में हैं जिनके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। आज ''हिट फिल्में सुपरहिट किस्से'' में हम आपके लिए हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म 'यहूदी' (Yahudi) की कहानी लेकर आए हैं। यूं तो बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्म की, लेकिन 'यहूदी' उनमें से एक खास मूवी है।
इस लेख में साल 1958 में रिलीज हुई 'यहूदी' से जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही आप जानेंगे कि इस फिल्म में रोमन प्रिंस के किरदार से दिलीप कुमार ने कितना प्रभाव छोड़ा।
जानिए किस पर आधारित 'यहूदी' की कहानी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रहे बिमल रॉय ने साल 1958 में फिल्म 'यहूदी' को बनाने की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया। उस दौर में यहूदियों की कहानी किसी भी फिल्म में दिखाने के लिए हर कोई फिल्ममेकर विचार नहीं करता था। लेकिन बिमल ने निर्माताओं के साथ यहूदी पर दांव खेला।फिल्म 'यहूदी' की कहानी मशहूर नाटककार आगा हश्र के प्रसिद्ध कश्मीरी नाटक ''यहूदी की लड़की'' पर आधारित है। इस फिल्म में उस समयकाल की कहानी को दर्शाया गया है, जब रोमन साम्राज में यहूदियों को अत्याचार का सामना करना पड़ा था। इस लेख में मौजूद तस्वीरों का क्रेडिट आईएमडीबी को जाता है।
दिलीप कुमार ने रोमन प्रिंस के रोल में छोड़ी छाप
डायरेक्टर बिमल रॉय की 'यहूदी' में दिलीप कुमार ने (रोमन प्रिंस मार्कस) के किरदार को अदा किया है। दिलीप के साथ-साथ एक्ट्रेस मीना कुमारी यहूदी की लड़की (हन्ना) की भूमिका में मौजूद हैं। इसके अलावा सोहराब मोदी ने (आभूषण व्यापारी एज्रा), रामायण तिवारी (नौकर), नासिर हुसैन (रोम गवर्नर ब्रूटस) और निगार सुल्ताना (शहजादी ओक्टिविया) जैसे कलाकारों ने यहूदी में अहम किरदारों में अपनी छाप छोड़ी है।
खास बात ये है कि इतिहास के उस युग की कहानी को दर्शाने के लिए फिल्म में रोमन प्रिंस दिखने के लिए दिलीप साहब ने हूबहू रोमन वेशभूषा का अपानाया है। अन्य कालाकार भी उसी तरह के लुक में नजर आए हैं। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दिलीप कुमार ने सबको प्रभावित किया।ये भी पढ़ें- Kismet: बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर जिसने बदली अशोक कुमार की 'किस्मत', 32 साल कायम रहा ये रिकॉर्ड