Move to Jagran APP

Yahudi: जब रोमन प्रिंस बन दिलीप कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानिए 'यहूदी' के दिलचस्प किस्से

हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में हम दिलीप कुमार की शानदार मूवी यहूदी (Yahudi) के कुछ दिलचस्प किस्से लेकर आए हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे की यहूदी ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया और कैसे रोमन प्रिंस बन दिलीप कुमार ने फैंस ने का दिल जीता।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 19 Oct 2023 06:25 PM (IST)
Hero Image
दिलीप कुमार की शानदार फिल्मों की सूची में यहूदी (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुराने दौर की कई ऐसी फिल्में हैं जिनके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। आज ''हिट फिल्में सुपरहिट किस्से'' में हम आपके लिए हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म 'यहूदी' (Yahudi) की कहानी लेकर आए हैं। यूं तो बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्म की, लेकिन 'यहूदी' उनमें से एक खास मूवी है।

इस लेख में साल 1958 में रिलीज हुई 'यहूदी' से जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही आप जानेंगे कि इस फिल्म में रोमन प्रिंस के किरदार से दिलीप कुमार ने कितना प्रभाव छोड़ा।

जानिए किस पर आधारित 'यहूदी' की कहानी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रहे बिमल रॉय ने साल 1958 में फिल्म 'यहूदी' को बनाने की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया। उस दौर में यहूदियों की कहानी किसी भी फिल्म में दिखाने के लिए हर कोई फिल्ममेकर विचार नहीं करता था। लेकिन बिमल ने निर्माताओं के साथ यहूदी पर दांव खेला।

फिल्म 'यहूदी' की कहानी मशहूर नाटककार आगा हश्र के प्रसिद्ध कश्मीरी नाटक ''यहूदी की लड़की'' पर आधारित है। इस फिल्म में उस समयकाल की कहानी को दर्शाया गया है, जब रोमन साम्राज में यहूदियों को अत्याचार का सामना करना पड़ा था। इस लेख में मौजूद तस्वीरों का क्रेडिट आईएमडीबी को जाता है।

दिलीप कुमार ने रोमन प्रिंस के रोल में छोड़ी छाप

डायरेक्टर बिमल रॉय की 'यहूदी' में दिलीप कुमार ने (रोमन प्रिंस मार्कस) के किरदार को अदा किया है। दिलीप के साथ-साथ एक्ट्रेस मीना कुमारी यहूदी की लड़की (हन्ना) की भूमिका में मौजूद हैं। इसके अलावा सोहराब मोदी ने (आभूषण व्यापारी एज्रा), रामायण तिवारी (नौकर), नासिर हुसैन (रोम गवर्नर ब्रूटस) और निगार सुल्ताना (शहजादी ओक्टिविया) जैसे कलाकारों ने यहूदी में अहम किरदारों में अपनी छाप छोड़ी है।

खास बात ये है कि इतिहास के उस युग की कहानी को दर्शाने के लिए फिल्म में रोमन प्रिंस दिखने के लिए दिलीप साहब ने हूबहू रोमन वेशभूषा का अपानाया है। अन्य कालाकार भी उसी तरह के लुक में नजर आए हैं। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दिलीप कुमार ने सबको प्रभावित किया।

ये भी पढ़ें- Kismet: बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर जिसने बदली अशोक कुमार की 'किस्मत', 32 साल कायम रहा ये रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर 'यहूदी' ने मचाया धमाल

जब 'यहूदी' फिल्म को तैयार किया जा रहा था कि फिल्मी दुनिया के कई दिग्गजों ने इस मूवी को मेकर्स के लिए उल्टा दांव बताया था। उस समय कई लोगों का मानना था लेखक नंबिदों घोष, वजाहत मिर्जा और आर.के सोरल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।

लेकिन जब दिलीप कुमार स्टारर 'यहूदी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो उसके बाद कहानी एक दम पलट गई और 'यहूदी' की बॉक्स ऑफिस पर सफलता ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। मालूम हो कि फिल्म 'यहूदी' दिलीप कुमार की करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है।

'यहूदी' के गाने सदाबहार

'यहूदी' फिल्म की कहानी के अलावा इसके गाने सिने प्रेमियों को काफी ज्यादा पसंद आए। म्यूजिक डायरेक्टर शंकर जयकिशन के संगीत ने इस मूवी के गानों में काफी जान फूंकी। इतना ही नहीं मशहूर गीतकार शैलेंद्र का 'ये मेरा दीवानापन' सॉन्ग दिलीप कुमार की 'यहूदी' का ही है, जिसे आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं।

दिग्गज सिंगर मुकेश की आवाज में इस सॉन्ग ने फिल्म की कामयाबी में अपनी भागीदारी दी है। वहीं लता मंगेशकर की आवाज में फिल्म के 'मेरी जान मेरा जान' गाने को भला कौन भूल सकता है।

ये भी पढ़ें- इस फिल्म से हेमा मालिनी को दिल बैठे थे धर्मेंद्र, 'ड्रीम गर्ल' संग 'ही-मैन' की फिल्मों की लिस्ट है लंबी