Dilip Kumar के 'दर के सामने' बनवाया था सायरा बानो ने अपना घर, साझा किया प्रेम कहानी का किस्सा
Dilip Kumar Saira Banu Love Story दिलीप कुमार और सायरा बानो हिंदी सिनेमा के सबसे हसीन कपल्स में से एक रहे हैं। इन दोनों की प्रेम कहानी भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी है। सायरा दिलीप कुमार से उम्र में काफी छोटी थीं जिसके कारण वो उनके साथ काम करने में भी हिचकते थे मगर फिर एक दिन ऐसा आया कि शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
'जंगली' के बाद बदल गयी थी जिंदगी
सायरा बानो ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''जैसे ही मैंने अपना लंदन स्कूल पूरा किया और बंबई (मुंबई) वापस आई, मुझे सुपर हिट ईस्टमैन कलर फिल्म 'जंगली' करने का मौका मिला, जो उस समय की लोकप्रिय फिल्म बन गई। तब ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में ही चलन में थीं और उनका बोलबाला था।दिलीप कुमार ने इस तरह किया प्रपोज
सायरा बानो आगे लिखती हैं- ''23 अगस्त, 1966 को ऐसी ही एक अच्छी शाम थी, 34-बी पाली हिल में हमारे नए घर का गृह प्रवेश चल रहा था। घर जानबूझकर और बिल्कुल दिलीप साहब के 'दर के सामने' (घर के सामने) बनाया गया था। वह मद्रास में शूटिंग कर रहे थे और मेरी मां के इन्विटेशन पर मेरे जन्मदिन में शामिल होने के लिए शहर आए।''जीवन सौभाग्य से घिरा हुआ नजर आया। एक के बाद एक चमत्कार होते चले गए, जिसकी शायद ही आप कल्पना कर सकते हों। दिलीप कुमार, जो मुझे तब से जानते थे, जब मैं एक छोटी लड़की थी और इसी वजह से उन्होंने मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया था, लेकिन इस हाउस वार्मिंग पार्टी में मुझसे मिलने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, "तुम बड़ी होकर और भी खूबसूरत हो गई हो।
इस किस्से के लगभग डेढ़ महीने बाद दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 11 अक्टूबर 1966 को धूमधाम से हुई। उस वक्त सायरा 22 साल और दिलीप कुमार 44 साल के थे। दिलीप साहब का निधन 7 जुलाई, 2021 को हो गया।अगले कुछ दिनों में उन्होंने मद्रास से बंबई (मुंबई) तक जर्नी की और मेरे साथ डिनर किया। इन जादुई शामों में से एक पर उन्होंने सवाल उठाया "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" यहां एक सपना साकार हुआ। हम खुशी-खुशी शादी के बंधन में बंधे और मैंने अपना जीवन एक प्रशंसनीय प्रशंसक से एक समर्पित पत्नी के रूप में शुरू किया, जिसके बाद मुझे दिलीप साहब के विभिन्न पहलू और गुण देखने को मिले।'