Move to Jagran APP

Video: स्टेज पर गाते-गाते अचानक गिर पड़े Diljit Dosanjh, बोले- 'भाई ऐसा मत करा करो यार'

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सिंगर अहमदाबाद में लाइव परफॉर्म कर रहे थे जब स्टेज पर पैर फिसल जाने से अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वो गिर गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सिंगर फिलहाल अपनी अगले कॉन्सर्ट के लिए लखनऊ में हैं।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 22 Nov 2024 04:26 PM (IST)
Hero Image
दिलजीत दोसांझ स्टेज पर गाते हुए गिर गए
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ भारत के कई शहरों में अपने दिल-लुमिनाटी (Dil-luminati tour) टूर पर हैं। टूर की टिक्ट्स आते ही मिनटों में बिक गईं। एक्टर आज लखनऊ में हैं जहां 22 नवंबर की शाम इकाना स्टेडिमय में उनका कॉन्सर्ट होना है। एक्टर वहां घूमकर खाने-पीने की चीजें एंजॉय कर रहे हैं। ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।

बीते दिनों सिंगर अहमदाबाद में थे जहां गाना गाते गाते अचानक वो मंच पर फिसल गए। एक्टर का फिसलने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई फैंस इसे देखकर साल 2013 की एक वो घटना को याद कर रहे हैं, जब दिलजीत हनी सिंह के साथ गाना गाते हुए मंच पर गिर गए थे।

नहीं रुका दिलजीत दोसांझ का गाना

17 नवंबर को वो अहमदाबाद में परफॉर्म कर रहे थे जब अपना हिट गाना 'पटियाला पेग' गाते हुए सिंगर स्टेज पर घूम रहे थे, तभी उनका पैर अचानक फिसल गया। दिलजीत का बैलेंस बिगड़ गया और वो 2 सेकेंड के लिए स्लिप कर गए। हालांकि इसका असर उनकी परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ना कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने फिर से गाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: होटल की बालकनी से कुछ लोग कर रहे थे ताका-झांकी, Diljit Dosanjh ने चलते कॉन्सर्ट को रोक ले ली चुटकी

वायरल हो रहा लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो

दरअसल स्टेज पर आतिशबाजी करने के लिए यूज की जा रही मशीन से तेल गिरता है जिसकी वजह से उनका पैर स्लिप हो गया। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “भाई यहां पे फायर आप जो छोड़ते हो, मत छोड़ो। तेल आता है यहां। इसके बाद वो अपने फैंस को बताते हैं कि वो ठीक हैं।"

लखनऊ में आज होना है कॉन्सर्ट

द‍िलजीत का लाइव म्यूजिक कंसर्ट शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में है। कंसर्ट में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए लखनऊ पुलिस ने चाक चौबंद तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर रूट डायवर्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ में खाया मक्‍खन मलाई, 80 की जगह दुकानदार को दे द‍िए 500 रुपये, फ‍िर...