Ratan Tata को लाइव कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने दी श्रद्धांजलि, बीच में रोक दिया शो
उद्योगपति रतन टाटा का देर रात स्वर्गवास (Ratan Tata Died) हो गया है। जो कोई भी उनके देहांत के बारे में सुन रह है हर कोई हैरान हो रहा है। दुनियाभर से तमाम हस्तियां उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को रोक कर रतन टाटा को लेकर शोक जताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 86 साल की उम्र में भारतीय बिजनेस टाइकून रतन नवल टाटा (Ratan Tata) का देहांत हो गया है। देर रात उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली (Ratan Tata Death) है। रतन साहब के इस तरह से दुनिया को अलविदा कह जाना किसी को रास नहीं आ रहा है और हर कोई उनके स्वर्गवास पर शोक जता रहा है।
पंजाबी फिल्म कलाकार और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को जैसी ही रतन टाटा के देहांत की सूचना मिली तो उन्होंने अपना लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और उनको खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। आइए जानते हैं कि दिलजीत ने रतन जी को लेकर क्या कहा।
दिलजीत ने रोका लाइव कॉन्सर्ट
इस वक्त दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं। हाल ही में यूनाइटेड किंग्डम यानी यूके में कॉन्सर्ट करने वाले दिलजीत जर्मनी पहुंचे और वहां बुधवार रात को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट को होस्ट (Diljit Dosanjh Concert) कर रहे थे।ये भी पढ़ें- पद्म विभूषण Ratan Tata ने क्यों नहीं की थी शादी, किस कारण जिंदगीभर कुंवारे रहे थे बिजनेसमैन?
दिलजीत दोझांस जर्मनी कॉन्सर्ट और रतन टाटा (Photo Credit-Instagram)तभी उनको भारत के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा के स्वर्गवास के बारे में सूचना मिली और उन्होंने तुरंत ही अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोक दिया और पद्म विभूषण बिजनेस टाइकून को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
रतन टाटा को लेकर क्या बोले दिलजीत
एक बिजनेसमैन के अलावा आम इंसान के तौर पर रतन टाटा हर किसी के पसंदीदा माने जाते थे। उनकी सादगी लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर रहेगी। यही कारण है जो दिलजीत दोझांस ने भी रतन टाटा को अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। दरअसल उनके जर्मनी कॉन्सर्ट का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गायक ये कहते हुए नजर आ रहे हैं-
View this post on Instagram
इस तरह से दिलजीत दोझांस ने रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि दिलजीत उनको कितना पसंद करते थे। बता दें कि आज रतन साहब का अंतिम संस्कार किया जाएगा। ये भी पढ़ें- बिजनेस टाइकून Ratan Tata का बॉलीवुड से था खास नाता, अमिताभ बच्चन की मूवी में किया था ये कामहमारे प्रिय रतन टाटा जी का देहांत हो गया है। यही जिंदगी है, जिस तरह से उन्होंने अपनी बेदाग लाइफ जी, उसकी प्रशंसा होनी बनती है। उन्होंने हमें सिखाया है कि मेहनत करो और शांति से अपने लक्ष्य पर ध्यान दो। किसी के बारे में उन्होंने कभी भी एक शब्द गलत नहीं कहा और अच्छा काम किया। आज का ये शो उनके नाम, आपको नमन।