Move to Jagran APP

Entertainment News: 'चुनौतियों के बिना जीवन के सफर का मजा नहीं', दिलजीत दोसांझ ने खोले अपने दिल के राज

दिलजीत दोसांझ कहते हैं कि हर दौर की अपनी चुनौतियां होती हैं। ऐसा नहीं है कि केवल आज के गायकों के लिए ही कठिन दौर है और पहले नहीं हुआ करता था।बदलते दौर के साथ वह कठिनाइयां भी अलग हो गई है। आगे बोले कि मेरा मानना है कि कलाकार हो या आम व्यक्ति अगर उसके जीवन में कोई चुनौती न हो तो जीवन के सफर का मजा नहीं आएगा।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 01 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
'चुनौतियों के बिना जीवन के सफर का मजा नहीं'- दिलजीत दोसांझ

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने काम से प्यार हो, तो उससे जुड़ी दिक्कतें और कठिनाइयां बड़ी नहीं लगती हैं। इस प्रतियोगिता के दौर में अभिनय और गायकी दोनों ही क्षेत्रों में दिलजीत दोसांझ अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। वह दोनों की कलाओं से प्यार करते हैं, इसलिए वह इससे जुड़ी किसी भी चुनौती को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं। जब उनसे पूछा गया कि पहले के मुकाबले आज के गायकों की चुनौतियां कितनी अलग है?

दलते दौर के साथ वह कठिनाइयां भी अलग हो गई

इस बारे में दैनिक जागरण से बातचीत में दिलजीत कहते हैं कि हर दौर की अपनी चुनौतियां होती हैं। ऐसा नहीं है कि केवल आज के गायकों के लिए ही कठिन दौर है और पहले नहीं हुआ करता था। बस उन अब वह चुनौतियां पहले से अलग हो गई हैं। बदलते दौर के साथ वह कठिनाइयां भी अलग हो गई है।

मेरा मानना है कि कलाकार हो या आम व्यक्ति अगर उसके जीवन में कोई चुनौती न हो, तो जीवन के सफर का मजा नहीं आएगा। इन्हें चुनौतियों की तरह नहीं देखना चाहिए, मुझे लगता है कि यह जीवन और काम का हिस्सा है, इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।